इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ISRO Recruitment 2025 के अंतर्गत आवेदकों का चयन असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के पदों पर किया जायेगा। दसवीं पास युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इसरो भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुके है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इसरो की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।
इसरो भर्ती 2025 नोटिफिकेशन
इसरो में असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के 16 पदों पर भर्ती निकली है। इसरो वैकंसी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।
- असिस्टेंट- 2
- ड्राइवर- 10
- फायरमैन- 3
- कुक- 1
सैलरी
- असिस्टेंट- 25,500- 81,100 रुपए
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- फायरमैन- 19,900- 63,200 रुपए
- कुक- 19,900- 63,200 रुपए
शैक्षणिक योग्यता
- असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर की नॉलेज।
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, LVD लाइसेंस होना चाहिए, 3 साल का एक्सपीरियंस।
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, HVD लाइसेंस होना चाहिए, 5 साल का एक्सपीरियंस।
- फायरमैन- SSLC/ SSC पास
- कुक- SSLC/ SSC पास, 5 साल का एक्सपीरियंस
आयुसीमा
- असिस्टेंट- 18 से 28 साल
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- फायरमैन- 18 से 25 साल
- कुक- 18 से 35 साल
आवेदन फीस
इस भर्ती के तहत आवेदकों को 500 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। परीक्षा के बाद जनरल, ओबीसी और EWS आवेदकों को 400 रूपये और SC/ST/Pwd/ भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला वर्ग को 500 रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।
चयन प्रक्रिया
- असिस्टेंट- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- फायरमैन- मेडिकल एग्जामिनेशन, रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
- कुक- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
इसरो भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
योग्य आवेदक इसरो की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.vssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म में अपनी समूर्ण जानकारी भरकर केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस जमा करना है।
अन्य भर्ती: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती नोटिफिकेशन
0 Comments