JNKVV Recruitment 2025: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर (JNKVV) द्वारा Young Professional के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 30000 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। JNKVV Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। योग्य आवेदक JNKVV की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jnkvv.org/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
JNKVV Recruitment 2025 Notification
- यंग प्रोफेशनल : 01 पद
सैलरी
इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 30000/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
एग्रीकल्चर विषय से बीएससी ग्रेजुएशन या एग्रीकल्चर में डिप्लोमा
आयुसीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि
JNKVV द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 07 मई 2025 को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। आवेदकों को अपने ओरिजनल दस्तावेज और आवेदन फॉर्म के साथ विभाग के पते DEPARTMENT OF AGRONOMY, JAWAHARLAL NEHRU KRISHI VISHWAVIDYALAYA, JABALPUR (M.P) पर उपस्थित होना होगा।
आवेदन फीस
उम्मीदवार को ₹100/- की शुल्क राशि डीन, कृषि महाविद्यालय, जेएनकेवीवी, जबलपुर के चालू खाता संख्या 20030210000366, IFSC कोड: UCBA0002003, यूको बैंक, जेएनकेवीवी शाखा, जबलपुर में डिमांड ड्राफ्ट/ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी केटेगरी के आवेदकों को जमा करना है। शुल्क जमा करने का प्रमाण आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन कैसे करे?
योग्य आवेदको को JNKVV की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है, नोटिफिकेशन में अपनी योग्यता चेक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे। आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेजों के साथ सीधे इंटरव्यू के लिए निचे दिए गये पते पर उपस्थित होना है।
इंटरव्यू स्थल: DEPARTMENT OF AGRONOMY, JAWAHARLAL NEHRU KRISHI VISHWAVIDYALAYA, JABALPUR (M.P)
अन्य भर्ती: AAI Recruitment 2025
0 Comments