RIE Bhopal Recruitment 2025: मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल द्वारा संविदा आधार पर शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
RIE Bhopal Recruitment 2025 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 13 मई 2025 से 28 मई 2025 तक किया जायेगा। योग्य आवेदक RIE Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://riebhopal.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
RIE Bhopal Recruitment 2025 Notification
सैलरी
इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 19990-63200/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)– मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक + UGC द्वारा मान्यता प्राप्त NET / SET / SLET उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
- प्रवक्ता (PGT)– संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में 50% अंक + बी.एड. अनिवार्य।
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)– स्नातक डिग्री में न्यूनतम 50% अंक + बी.एड. अनिवार्य।
- कार्य शिक्षा शिक्षक (WET)– योग / रिटेल / मार्केटिंग / कंप्यूटर साइंस / आईटी / ब्यूटी एंड वेलनेस में स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम 50% अंक।
- प्राथमिक शिक्षक (PRT)– 12वीं कक्षा में 50% अंक + CTET (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण होना आवश्यक।
- प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant)– संबंधित विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक।
आयुसीमा
- सहायक प्राध्यापक – 65 वर्ष
- प्रवक्ता (PGT) – 40 वर्ष
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – 35 वर्ष
- कार्य शिक्षा शिक्षक – 35 वर्ष
- प्राथमिक शिक्षक – 30 वर्ष
- प्रयोगशाला सहायक – 27 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथि
RIE Bhopal Recruitment 2025 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 13 मई 2025 से 28 मई 2025 तक किया जायेगा। योग्य आवेदकों को आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेज लेकर विभाग के पते Principal's Office, Regional Institute of Education, Shyamala Hills, Bhopal-462002 (M.Р.) पर उपस्थित होना है।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
आवेदन कैसे करे?
योग्य आवेदकों को आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेज लेकर विभाग के पते Principal's Office, Regional Institute of Education, Shyamala Hills, Bhopal-462002 (M.Р.) पर उपस्थित होना है
अन्य भर्ती: MPESB Group 5 Result 2025
0 Comments