व्हाट्सएप्प द्वारा आधिकारिक ट्वीट करके नए साल के शुरू होते ही सभी व्हाट्सएप्प यूजर को खुशखबरी दी गई है। व्हाट्सएप्प द्वारा कुछ न कुछ अपडेट आते ही रहते है लेकिन इस बार व्हाट्सएप्प में जो नया अपडेट आया है। वह आपको चौका देगा। अब यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं भी है या आप जहाँ रह रहे है उस एरिया में भी इंटरनेट नहीं है तब भी आप अपनों से चैट कर सकते है। जी हाँ, यह आपको आपको पढ़ते समय भरोसा ना हो रहा हो लेकिन व्हाट्सएप्प ने आपके मोबाइल में इसका इस्तेमाल करने का विकल्प दे दिया है।
व्हाट्सएप्प द्वारा ट्वीट में कहा गया कि-
"ईरान में जिस तरह की दिक्कत हम पिछले कुछ महीनों से देख रहे हैं, अंत में वे मानवाधिकार को अस्वीकार करते हैं और लोगों को अर्जेंट मदद मिलने से रोकते हैं" इंग्लिश में ट्वीट निचे देख सकते है।
बिना इंटरनेट व्हाट्सएप्प कैसे चलेगा?
व्हाट्सएप द्वारा नया विकल्प "WhatsApp Proxy" शुरू किया गया है। जिसके इनेबल करने के बाद आप इंटरनेट नहीं भी होने पर चैट कर पाएंगे। यह विकल्प सभी मोबाइल में इस्तमाल किया जा सकेगा। WhatsApp का मानना है 2023 में अब इंटरनेट बंद नहीं होगा। प्रॉक्सी सर्वर से भेजे और रिसीव किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
क्या होता है प्रॉक्सी सर्वर?
प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है, जो यूजर की पहचान बताए बिना इंटरनेट से किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकता है।
WhatsApp Without Internet ऐसे करे इस्तेमाल
- सबसे पहले व्हाट्सएप्प को अपडेट कर लें।
- अब आपको व्हाट्सएप में सेटिंग विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको "Storage and Data" विकल्प को चुनना है।
- इसके अंदर आपको Proxy Settings या User Proxy का विकल्प दिखाई देगा।
- अब आपको Proxy Address एंटर करके सेव पर क्लिक कर देना है।
इस आसान सी सेटिंग के द्वारा बाद में आप इस नेटवर्क का यूज कर पाएंगे। यदि किसी कारणवश यह प्रॉक्सी नेटवर्क बंद हो जाता है तो आप दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comments