युवाओ के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे मंत्रालय के अधीन सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। IRCTC द्वारा 176 पदों पर टूरिज्म मॉनिटर और हॉस्पिटेलिटी मॉनिटर की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे है।
रेलवे द्वारा ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन और साउथ सेंट्रल जोन में युवाओ का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। IRCTC में निकली टूरिज्म मॉनिटर और हॉस्पिटेलिटी मॉनिटर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन अलग-अलग तिथि पर किया जायेगा। चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह सैलरी 25000 से 35000 के मध्य मिलेगी।
IRCTC Bharti 2023 for various posts: शैक्षणिक योग्यता
टूरिज्म मॉनिटर: आवेदक ने सबंधित विषय से ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण की हो।
हॉस्पिटेलिटी मॉनिटर: होटल मैनेजमेंट में बीएससी उत्तीर्ण की हो।
IRCTC Bharti 2023 for various posts: आयुसीमा
आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। विभाग द्वारा आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
IRCTC Bharti 2023 for various posts: आवेदन कैसे करे?
आवेदक को IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर करियर का विकल्प दिखाई देगा। वहां से जोन के अनुसार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है। नोटिफिकेशन में ही आवेदन फॉर्म भी दिया गया है। निर्धारित तिथि पर आवेदक को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। जोन वाइज नोटिफिकेशन की लिंक निचे भी दी गई है।
- IRCTC Toriusm Moniters Bharti 2023 - West Zone
- IRCTC Hospitaliti Moniters Bharti 2023- West Zone
- IRCTC Toriusm Moniters Bharti 2023 - East Zone
- IRCTC Hospitaliti Moniters Bharti 2023 - South Zone
- IRCTC Toriusm Moniters Bharti 2023 - South Zone
- IRCTC Toriusm Moniters Bharti 2023 - South Central Zone
- IRCTC Hospitaliti Moniters Bharti 2023 - South Central Zone
यह भी पढ़ें:
1. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023: बुजुर्गों को मिलेगी हर महीने 500 रुपये
2. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष योजना मध्यप्रदेश 2023: युवाओ को रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा
3. मध्यप्रदेश मरीज मित्र योजना 2023, एमपी में 10 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
0 Comments