बिहार सरकार द्वारा बुजुर्ग व असहाय वृद्धजनो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना का शुभारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2019 को राज्य के बुजुर्गो की आर्थिक सहायता हेतु की गई है। इस योजना के अंतर्गत 60 से अधिक आयु वाले वृद्धजनो को राज्य सरकार द्वारा हर महीने पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है?
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023 समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्य करती है, जो राज्य में रहने वाले सभी वृद्ध पुरुषो और महिलाओ को बुढ़ापे में अच्छे से जीवन निर्वाह करने के लिए पेंशन के रूप में सहायता प्रदान करने का काम कर रही है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत 400 रुपये और 500 रूपये की आर्थिक सहायता पेंशन के तौर पर बुजुर्गो को प्रदान की जायगी। इस योजना के तहत जिनकी उम्र 60 साल से लेकर 79 साल तक है उन्हें 400 रुपये प्रतिमाह सरकार द्वारा दिए जायँगे और जिनकी उम्र 80 साल या उससे से अधिक है, उन बुजुर्गो को बिहार सरकार द्वारा 500 रुपये हर महीने मुहैया करवाएगी।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का उद्देश्य
इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार ऐसे बुजुर्ग महिलाये एवं पुरुषो की मदद करेगी, जिनके पास 60 की उम्र के बाद आय का कोई भी साधन नहीं होता, जिसकी वजह से वह बुढ़ापे में आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है और उन्हे आर्थिक समस्याओ का सामना का करना पड़ता है, यहां तक की बुजुर्ग लोगो को उनके घर वाले घर से बाहर भी निकाल देते है और इस वजह से उन बुजुर्गो को यंहा वंहा भटकना पड़ता है पर अब बिहार सरकार द्वारा इस योजना से बुजुर्गो को राहत मिलेगी, इस योजना से हर महीने पेंशन प्राप्त कर वे अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की विशेषाताये और लाभ
1 . बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने 1 अप्रैल 2019 को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शरुआत की है।
2 . इस योजना का महिला एवं पुरुष दोनों ही लाभ ले सकते है।
3 . इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले सभी वृद्ध नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है वह बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
4 . इस योजना के अंतर्गत जिनकी आयु 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष है उन्हें 400 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेंगे।
5 . जिन वृद्ध आवेदक की आयु 80 वर्ष या उससे ऊपर है उन्हें सरकार द्वारा 500 रुपये हर महीने प्राप्त होंगे।
6 . सभी वृद्धजनो को इस योजना के माध्यम से बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत करने में मदद मिलेगी।
7 . इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि आवेदक के बैंक खाते में जमा करा दी जायगी।
8 . इस योजना के तहत जो भी आवेदक इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वह ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
9 . इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को तब तक पेंशन के पैसे मिलेंगे, जब तक वह जीवित है।
10 . हर साल व्यक्ति को पेंशन का पैसा पाने के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है।
11 . गवर्नमेंट नौकरी से रिटायर किसी भी व्यक्ति को योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
12 . इस योजना के तहत पैसा पाने के व्यक्ति के पास अपने खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसका बैंक अकाउंट आधार से भी लिंक होना चाहिए।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के दस्तावेज
1 . आधार कार्ड
2 . पहचान पत्र
3 . आयु प्रमाण पत्र
4 . बैंक पास बुक
5 . मोबाइल नंबर
6 . पासपोर्ट साइज़ फोटो
7 . ईमेल आईडी
8 . निवास प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की पात्रता
1 . इस योजना के लिए आवेदक बिहार का मूल निवासी होंना चाहिए।
2 . इस योजना के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
3 . किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ लेने वाले व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
4 . सरकारी नौकरी में से रिटायर होने वाले व्यक्ति को भी इस योजना के पात्र नहीं माना जायगा।
5 . इस योजना के तहत आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
6 . इस योजना के अंतर्गत आवेदक का खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।
7 . इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के महिला एवं पुरुष पात्र है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
1 . इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये वहा पर आपको इस योजना की सारी जानकारी प्राप्त होगी।
2 . इस योजना के अंतर्गत जो भी जानकारी दी गई है उसे भरे जैसे - नाम ,पता ,मोबाईल नंबर इत्यादि।
3 . इस योजना के तहत सारी जानकारी सबमिट करने के बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
0 Comments