सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों के लिए वन टाइम परीक्षा शुल्क के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। विभाग द्वारा कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करने का आदेश, सभी सरकारी विभागों में जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस सम्बन्ध में घोषणा की गई थी कि अब प्रदेश के युवाओ को बार बार फॉर्म भरने की फीस नहीं देनी होगी। सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी इसके बाद पुरे साल फ्री में फॉर्म भर सकते है।
विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक 12-05 दिनांक 20 अप्रैल 2023 के अनुसार-
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जायेगा। आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा शुल्क और पोर्टल शुल्क देना होगा। उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एमपी ऑनलाइन का निर्धारित शुल्क यथावत देय होगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी एक वर्ष तक लागु रहेगा।
0 Comments