MP BOARD 10TH 12TH RESULT डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

mp board 10th 12th result 2023 download easily


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हाई सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट 25 मई यानी आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया जायेगा। मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए कई वेबसाइट की लिस्ट जारी की है साथ ही बोर्ड द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया गया है। 

MP BOARD 10TH 12TH RESULT


मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा निचे दी गई सभी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में इन सभी वेबसाइट का जिक्र है। आवेदक निचे दी गई किसी भी लिंक को कॉपी करके, अपने ब्राउज़र में ओपन करे और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। आइये जानते है कौन कौन सी वेबसाइट है और साथ ही हम यह भी देखेंगे की मोबाइल एप्लीकेशन की कैसे रिजल्ट डाउनलोड किया जायेगा। 

MP BOARD RESULT 2023- OFFICIAL WEBSITE  LIST


विद्यार्थी ध्यान दें कि सिर्फ निचे दी गई वेबसाइट पर ही अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना रिजल्ट डाउनलोड करे। क्योकि निचे दी गई सभी वेबसाइट के बारे में MPBSE द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट की लिंक कॉपी करके क्रोम या किसी भी ब्रॉउज़र में ओपन करे। 
 
1 https://mpresults.nic.in
2 https://mpbse.mponline.gov.in
3 https://mpbse.nic.in
4 www.jagranjosh.com
5 https://www.fastresult.in
6 www.hindustantimes.com, www.livehindustan.com
7 https://www.aajtak.in https://www.indiatoday.in
8 https://www.tv9hindi.com
9 www.examresults.net/mp
10 www.results.shiksha www.madhyapradesh.shiksha
11 www.news18.com, www.hindi.news18.com

मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करके रिजल्ट चेक करे


Google Play Store में MPBSE MOBILE App या MP Mobile App Download करके Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात करें। यहां क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को चला कर देख लें ताकि रिजल्ट के समय परेशानी ना हो।

Post a Comment

0 Comments