MP Hostel Superintendent Recruitment 2025: मध्य प्रदेश छात्रावास अधीक्षक भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करे

मध्य प्रदेश छात्रावास अधीक्षक भर्ती के सम्बन्ध भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश छात्रावास अधीक्षक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदकों का चयन 5178 पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन अपर संचालक, संयुक्त संचालक, संभागीय उप संचालक, सहायक संचालक, अतिरिक्त सहायक संचालक, महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षक, सीनियर छात्रावास अधीक्षक, और जूनियर छात्रावास अधीक्षक के पदों पर किया जायेगा। 

इस नोटिफिकेशन में MP Hostel Superintendent Recruitment से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी शेयर की गई है। हाल ही में एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है जिसमे बताया गया है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा छात्रावास अधीक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। 


mp-hostel-superintendent-recruitment-2025


MP Hostel Superintendent Recruitment 2025 Notification

  • अपर संचालक: 01 पद
  • संयुक्त संचालक: 02 पद
  • संभागीय उप संचालक: 10 पद 
  • सहायक संचालक: 20 पद
  • अतिरिक्त सहायक संचालक: 75 पद
  • महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षक: 369 पद
  • सीनियर छात्रावास अधीक्षक: 2736 पद
  • जूनियर छात्रावास अधीक्षक: 1965 पद

सैलरी

  • अपर संचालक: 123100-215900/-रूपये
  • संयुक्त संचालक: 79900-211700/-रूपये
  • संभागीय उप संचालक: 67300-206900/-रूपये 
  • सहायक संचालक: 56100-177500/-रूपये
  • अतिरिक्त सहायक संचालक: 42700-135100/-रूपये
  • महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षक: 36200-114800/-रूपये
  • सीनियर छात्रावास अधीक्षक: 32800-103600/-रूपये
  • जूनियर छात्रावास अधीक्षक: 25300-80500/-रूपये


शैक्षणिक योग्यता

  • सहायक संचालक: ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
  • महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षक: पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
  • सीनियर छात्रावास अधीक्षक: ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
  • जूनियर छात्रावास अधीक्षक: बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
  • अपर संचालक: विभागीय पदोन्नति समिति के सदस्य
  • संयुक्त संचालक: विभागीय पदोन्नति समिति के सदस्य
  • संभागीय उप संचालक: विभागीय पदोन्नति समिति के सदस्य
  • अतिरिक्त सहायक संचालक: विभागीय पदोन्नति समिति के सदस्य

आयुसीमा


इस भर्ती के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। 

मध्य प्रदेश छात्रावास अधीक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए पहले पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा उसके पश्चात चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा इसके अलावा कुछ पदों पर पदोन्नति के द्वारा भी आवेदकों का चयन किया जायेगा। पात्रता परीक्षा में चयनित होने के लिए जनरल केटेगरी के आवेदकों को 60% अंको से साथ अन्य केटेगरी के आवेदकों को 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होगा साथ ही चयन परीक्षा में चयनित होने के लिए जनरल केटेगरी के आवेदकों को 50% अंको से साथ अन्य केटेगरी के आवेदकों को 40% अंको के साथ उत्तीर्ण होगा। 

इस भर्ती में पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन तथा चयन परीक्षा की वैधता 03 वर्ष तक रहेगी। 

ऑफिसियल भर्ती नोटिफिकेशन

अन्य भर्ती: ISRO Recruitment 2025



Post a Comment

0 Comments