Small Business Idea: सिर्फ 10000 रुपये से शुरू करें यह सुपरहिट बिज़नेस, हर महीने 50000 रूपये आसानी से कमाएं

Business Idea Hindi 0001

आज हम ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बात करने वाले है जिसमे बहुत कम पैसे लगाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को कोई भी उम्र, वर्ग के युवक-युवतियां कर सकते है। इस बिज़नेस में आप 10 हजार रूपये लगाकर हर महीने 50 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते है।

सिर्फ इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपका क्रिएटिव होना जरुरी है। यह लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस लड़कियों और महिलाओं को काफी सूट करता है। आइये जानते है आखिर कौन सा बिज़नेस है यह?

हर परिवार इस बिज़नेस से जुड़ना चाहेगा 


आज कल सभी माता पिता अपने बच्चो डांस एंड म्यूजिक क्लास जरूर भेजते है क्योकि यह उनकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है और यह एक ऐसा हुनर है जो माता पिता चाहते है कि उनके बच्चे सिखने के लिए डांस या म्यूजिक क्लास जाये। डांस एंड म्यूजिक क्लास का बिज़नेस पुरे भारत में ग्रो कर रहा है।


भारत में हर वर्ष ऐसे कई मौके आते है जब बच्चो को डांस या म्यूजिक परफॉरमेंस देनी होती है। हर माता पिता चाहते है कि उनका बच्चा बेहतर परफॉर्म करे। बच्चे भी डांस सिखने में हमेशा रूचि दिखते है। इसी वजह से डांस एंड म्यूजिक क्लास का बिज़नेस हमेशा फायदेमंद रहता है। यदि आप बेहतर डांसर या म्यूजिशियन है तो अब आगे आपको क्या करना होगा, इसके बारे में बात कर लेते है। 

यह है वो बिज़नेस आईडिया


आप इस बिज़नेस को घर से या एक हॉल किराये से लेकर भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक होम थियेटर खरीदना होगा, क्योकि इस बिज़नेस का यह सबसे बेसिक उपकरण है। यदि हम रफली देखें तो एक बढ़िया होम थियेटर 6000 से 8000 के बीच में आ जाता है इसके अलावा कुछ खर्चा आपको लाइट्स पर करना होगा। जिसे मोटामाटी 3 से 4 हजार रूपये मान सकते है।


चूँकि यह क्लास बच्चो के लिए है इसलिए इतना ही काफी है क्योकि उम्रदराज लोगो के लिए और भी कई उपकरण लेने होते है। बच्चो को बार बार डांस प्रैक्टिस करवाने के लिए आप एक टीवी भी लगा सकते है, जिससे आपका समय बच भी सकता है और उसे आप नए डांस स्टेप सिखने में भी इस्तेमाल कर सकते है।   

डांस क्लास के साथ ये करे, और अधिक पैसे कमाए


आप सिर्फ इस डांस क्लास की फीस तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि आप इससे और अधिक पैसे भी बना सकते है। आप अपने स्टूडेंट्स के साथ डांस के वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते है। इससे आपको दो फायदे होंगे। पहला तो आपकी क्लास का प्रचार प्रसार हो जायेगा दूसरा आपकी यूट्यूब से भी इनकम शुरू हो जाएगी। कई बार ऐसा देखा गया है कि यूट्यूब से कई डांसर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है जबकि वो अपनी क्लास से इतना नही कमा पाते। 


निष्कर्ष: हम आशा करते है कि आपको यह बिज़नेस आईडिया पसंद आया होगा। यदि आप चाहते है कि आपको जो स्किल आते है उससे सबंधित कोई बिज़नेस आईडिया बताया जाये तो अपने हुनर को कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम जल्द ही उससे सबंधित बढ़िया बढ़िया बिज़नेस आईडिया आपको बतायेंगे।

Post a Comment

0 Comments