कोई नहीं कर पायेगा आपके आधार कार्ड से फ्रॉड, ये है लॉक करने का आसान तरीका

aadhaar card lock unlock process


आजकल हम सभी का आधार कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसके अलावा कई जगह हमसे आईडी प्रूफ के तौर पर भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी ली जाती है। हम सभी के लिए आधार कार्ड का उपयोग सामान्य हो गया है लेकिन इसका फायदा स्कैमर्स उठा लेते है और वे हमारे आधार कार्ड का दुरूपयोग करके हमें आर्थिक रूप से साथ ही साथ कई फ्रॉड तरीको में आसानी से फसा देते है। 

आधार कार्ड चोरी होने या गुम जाने पर भी आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने का डर रहता है। ऐसे में हम अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते है जिससे कि बिना हमारी परमिशन के कोई भी हमारा आधार कार्ड इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। हम आधार कार्ड को अनलॉक करके इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 

इस आर्टिकल में आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के तरीको के बारे में आसान भाषा में समझाया गया है। 

आधार कार्ड को इस तरह करे लॉक -

आधार कार्ड को लॉक करने के दो तरीके है। पहले तरीके में आप ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को लॉक कर सकते है और दूसरा तरीका है SMS के द्वारा आधार कार्ड को लॉक करना। इस आर्टिकल में दोनों तरीके के बारे में बताया गया है। 

ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड लॉक ऐसे करे -

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाना है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Aadhaar Services" का सेक्शन दिखाई देगा, इसमें Lock/ Unlock Biometrics के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा, इसमें Lock/Unlock Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। 
  • अब जो पेज ओपन होगा यहाँ से अपना VID नंबर यानि वर्चुअल आईडी जनरेट कर लें और यदि पहले से आपके पास VID नंबर है तो Next पर क्लिक करे। 
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना VID, पूरा नाम और पिनकोड एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करे। 
  • अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे एंटर करे, आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा। 

SMS के माध्यम से आधार कार्ड लॉक करे-

  • इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के द्वारा 1947 नंबर पर GETOP के साथ आधार के आखिरी 4 अंक लिखकर मैसेज करना है। उदाहरण के लिए यदि आपका आधार कार्ड नंबर 111122223333 है तो आपको GETOP 3333 लिखकर मैसेज भेजना होगा। 
  • जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपके मोइबल पर एक OTP आएगा जिसे आपको फिर से उसी मैसेज में बताये गए फॉर्मेट LOCKUID OTP में 1947 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए यदि आपको OTP 123456 आया और आपका आधार कार्ड नंबर 111122223333 है तो आपको LOCKUID 3333 123456 लिखकर मैसेज भेजना होगा। 
  • इसके पश्चात आपके पास आधार कार्ड को लॉक करने का कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा। 

आधार कार्ड को ऐसे अनलॉक करे-

आधार कार्ड को लॉक करने की ही तरह दो तरीके से अनलॉक कर सकते है। पहले तरीके में आप ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को अनलॉक कर सकते है और दूसरा तरीका है SMS के द्वारा आधार कार्ड को अनलॉक करना। आइये दोनों तरीको को समझते है। 

ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को अनलॉक करना-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाना है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Aadhaar Services" का सेक्शन दिखाई देगा, इसमें Lock/ Unlock Biometrics के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा, इसमें Lock/Unlock Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। 
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अनलॉक आधार पर क्लिक करके VID एंटर करके Send OTP पर क्लिक करे। 
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे एंटर करके आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक कर सकते है। 

SMS के माध्यम से आधार कार्ड को अनलॉक करना-

  • इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के द्वारा 1947 नंबर पर GETOP के साथ VID के आखिरी 6 अंक लिखकर मैसेज करना है। उदाहरण के लिए यदि आपका VID नंबर 1111222233334444 है तो आपको GETOP 334444 लिखकर मैसेज भेजना होगा। 
  • जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपके मोइबल पर एक OTP आएगा जिसे आपको फिर से उसी मैसेज में बताये गए फॉर्मेट UNLOCKUID OTP में 1947 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए यदि आपको OTP 123456 आया और आपका आधार कार्ड नंबर 1111222233334444 है तो आपको UNLOCKUID 334444 123456 लिखकर मैसेज भेजना होगा। 
  • इसके पश्चात आपके पास आधार कार्ड को अनलॉक करने का कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा। 

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमारे Telegram या Whats App ग्रुप से जुड़ सकते है साथ ही हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments