Harda Collector Office Vacancy 2025: हरदा कलेक्टर कार्यालय भर्ती, 15 अप्रैल तक करे आवेदन

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में Harda Collector Office Vacancy 2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। कलेक्टर ऑफिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। Harda Collector Office Recruitment 2025 के द्वारा आवेदकों का चयन संविदा आधार पर होगा। 

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरदा के संचालन हेतु आयुक्त सामाजिक न्याय एवं  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में 5 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें आवेदकों का चयन सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट, हियरिंग एड/जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट, अर्ली एड थेरेपिस्ट, केयर गिवर, और मल्टीपर्पस रिहैबिलिटेशन वर्कर के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल 2025 तक कार्यालय उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (शासकीय जिला अस्पताल परिसर, हरदा) जिला हरदा मध्य प्रदेश पिनकोड 461331 पर जमा कर सकते है। 

harda-collector-office-vacancy-2025



 Harda Collector Office Vacancy 2025 Notification


  • सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट – 01 पद
  • हियरिंग एड/जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट – 01 पद
  • अर्ली एड थेरेपिस्ट – 01 पद
  • केयर गिवर – 01 पद
  • मल्टीपर्पस रिहैबिलिटेशन वर्कर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता


  • सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट – प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट में स्नातक (BPO)
  • हियरिंग एड/जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट – हियरिंग एड/मरम्मत का ज्ञान, डिप्लोमा इन स्पीच एंड हियरिंग, ईयर मोल्ड मेकिंग, स्पीच एंड हियरिंग टेक्नीशियन डिप्लोमा (DHLS)/ईयर मोल्ड टेक्नीशियन डिप्लोमा इन हियरिंग एड रिपेयर एंड ईयर मोल्ड टेक्नोलॉजी (DHRIMT)
  • अर्ली केयर थेरेपिस्ट – PGDDT/PGDEI/BMR/BRASC/BRT/MRSC/MSCEI
  • केयर गिवर – 08+3 वर्षों का विकलांग व्यक्तियों की देखभाल का अनुभव
  • मल्टीपर्पस रिहैबिलिटेशन वर्कर – PGDCBR ग्रेजुएट/डिप्लोमा इन कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन (DCBR)/कम्युनिटी बेस्ड इंक्लूसिव डेवलपमेंट (SBID)/MRW

सैलरी


  • सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट – ₹20,500/- प्रति माह
  • हियरिंग एड/जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट – ₹16,000/- प्रति माह
  • अर्ली एड थेरेपिस्ट – ₹14,500/- प्रति माह
  • केयर गिवर – ₹6,250/- प्रति माह
  • मल्टीपर्पस रिहैबिलिटेशन वर्कर – ₹14,500/- प्रति माह

आयुसीमा


हरदा कलेक्टर कार्यालय भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 25 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। 

महत्वपूर्ण तिथि


आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म 26 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजना होगा। 

आवेदन फॉर्म भेजने का पता: कार्यालय उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (शासकीय जिला अस्पताल परिसर, हरदा) जिला हरदा मध्य प्रदेश पिनकोड 461331

आवेदन फीस


इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है। 

महत्वपूर्ण लिंक





Post a Comment

0 Comments