जीवन में सब कुछ सिर्फ हार्ड वर्क करने से ही नहीं मिलता बल्कि कई बार सही समय और सही अवसर को चुनकर भी स्मार्ट वर्क करते हुए कमाई की जा सकती है। आज हम ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में बात करने वाले है, जिसे बहुत कम पैसो के साथ शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस के द्वारा कोई भी व्यक्ति 2-3 महीने में 2 से 3 लाख रूपये बहुत ही आसानी से कमा सकता है।
आपने अभी कुछ समय पहले ही न्यूज़ में सुना होगा कि इंदौर में एक पढ़ा लिखा लड़का साइकिल पर घूम घूम कर चाय बेच रहा है। सोशल मीडिया पर उस लड़के का वीडियो वायरल हुआ था। एक और लड़के ने MBA चायवाला के नाम से बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस को लेकर गया है और अब दुनिया भर में फ्रेंचाइजी शुरू कर दी है। आपको ऐसा कुछ नहीं करना है ये सिर्फ मैंने आपको ये बताने के लिए उदहारण दिए है कि कोई भी काम छोटा या छोटे लेवल का नहीं होता है। आपको चाय की दुकान नहीं खोलनी है बल्कि
कोई भी शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार में जहा शाम को ज्यादा भीड़ रहती हो एक छोटी सी जगह किराये पर लेनी है। अगर शहर छोटा है तो किराया 2500 से 3000 रूपये के बीच रहेगा और बड़े शहर में 6000 रुपये तक किराया हो सकता है। अगर मार्केट में ज्यादा भीड़ रहती है तो किराया ज्यादा हो तो भी चलेगा, क्योकि आपकी आमदनी भी ज्यादा होगी।
आइये जानते है क्या है बिज़नेस आईडिया
हम बात कर रहे है सुप बेचने के बिज़नेस के बारे में। इसे बनाना आसान है यदि आपको नहीं पता तो यूट्यूब से आसानी से सीखकर बना सकते है। सूप कई प्रकार के आते है और सूप बनाने के लिए बहुत सारी मशीनें बाजार में मौजूद है। ये मशीने बहुत सस्ती आती है इन्हे आप खरीद सकते हैं। जिससे आप आसानी से और फटाफट सूप बना सकते है।
आपको इसमें अतिरिक्त कार्य यह करना है कि अपनी शॉप का नाम भी अतरंगी रखना है। जैसे कि जैसे आजकल लोग बिज़नेस का नाम रखते है जैसे MBA चायवाला, यूट्यूबर पानीपुरी वाला, बीएससी कचोरी वाला ऐसे ही आप भी एक यूनिक नाम रखे।
आप अपने बिज़नेस नाम भी इसी तरह से कुछ रख सकते है क्योकि लोगो को आकर्षित करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है। एक कप सूप में आपकी लागत 10 रुपए आएगी, लेकिन आप इसे 20 रूपये से 40 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं।
सुन्दर सुन्दर डिजाइन के सूप परोसने के लिए कप और बाउल आते है इनका उपयोग अवश्य करे। अगर आप ऐसे कप और बाउल का उपयोग करेंगे तो उससे आपके इस बिज़नेस की अलग ही इमेज होगी। इस व्यवसाय के लिए स्वाद के अलावा, क्रॉकरी, थोड़ी सजावट और परोसने की शैली महत्वपूर्ण हैं।
0 Comments