इस समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है। बहुत से आइटम बहुत कम कीमत में आप ऑनलाइन खरीद सकते है। यह सेल 20 जनवरी तक चलेगी। इस समय अमेज़न पर सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली इस एक्सेसरी को आप सिर्फ 39 रूपये में खरीद सकते है। इस एक्सेसरी पर 95% डिस्काउंट मिल रहा है, जो की अपने आप में चौकाने वाला है।
इस एक्सेसरी को डील ऑफ़ द डे में खरीदने का शानदार मौका है। इस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की जरुरत भी ज्यादा होती है और इस समय इस आइटम को ज्यादा ख़रीदा जा रहा है। आइये जानते है क्या है वो इलेक्ट्रॉनिकआइटम जिसे उसकी ओरिजनल कीमत से सिर्फ 5% रेट पर ख़रीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
इस एक्सेसरी पर मिल रहा है 95% डिस्काउंट
अमेजन पर इस समय PTron Solero M241 2.4A चार्जिंग केबल पर 95% डिस्काउंट मिल रहा है। यह माइक्रो USB चार्जिंग और डेटा केबल 1 मीटर लम्बी है। इसे भारत में बनाया गया है। आप गूगल में PTron Solero M241 2.4A सर्च करके अमेजन पेज जांयें, जहाँ आपको यह डील मिल जाएगी। इस समय जब नए मोबाइल के साथ कंपनी चार्जर नहीं दे रही है, यह डील सस्ती और अच्छी साबित हो रही है। 800 रूपये कीमत की इस USB केबल को सिर्फ 39 रूपये में 95% डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है।
PTron Solero M241 की विशेषता
- यह 01 मीटर लम्बी केबल है।
- इससे मोबाइल फ़ास्ट चार्ज होता है, क्योकि पॉवर ऑउटपुर डिवाइस 2.4Amps है।
- 480Mbps की स्पीड से डाटा Sync होता है।
- इस डिवाइस का इस्तेमाल टेबलेट, कैमरा, हैडफ़ोन, पॉवरबैंक और स्मार्टफोन के लिए इस्तमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
0 Comments