shehzada movie trailer review in hindi: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहज़ादा का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। धांसू ट्रेलर के साथ कार्तिक आर्यन से साल 2023 में एंट्री की है। शहज़ादा मूवी कार्तिक आर्यन के लिए एक बड़ी हिट मूवी साबित होगी। इस ट्रेलर में कार्तिक भरपूर एक्शन करते नजर आ रही है, साथ ही इसमें परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार की एक्टिंग इसकी जान है। इस फिल्म में सबकुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर निचे दिया गया है। इसके पहले जानते है मोटामाटी इस ट्रेलर में है क्या-
इस ट्रेलर में ये है खास
जैसे ही ट्रेलर शुरू होता है एक्शन के साथ कार्तिक आर्यन की एंट्री होती है। इसमें दिखाया गया है कि कार्तिक आर्यन एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का है जो वकालत की तैयारी कर रहा है। हीरो का फेमस डायलॉग है जब बात फॅमिली पर आती है तो डिस्कसन नहीं एक्शन करते है। कृति सेनन हीरो की प्रेमिका है। परेश रावल ने हीरो के पिता का रोल किया है जो अपने बेटे की हरकतों से परेशान है। फिर हीरो को पता चलता है कि वह गरीब नहीं बल्कि एक बहुत आमिर आदमी की औलाद है। यही से शुरू होता है ड्रामा, कॉमेडी, भरपूर एक्शन। आइये जानते है आखिर इस फिल्म का साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से क्या लेना देना है।
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का रीमेक
shehzada movie अल्लू अर्जुन की 2020 में रिलीज़ हुई सुपर डुपर हिट मूवी अला वैकुंठपुरमूलू का हिंदी रीमेक है। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की तरह ही एक्शन करते नजर आ रहे है। जाहिर सी बात है जब रीमेक बना रहे है तो अला वैकुंठपुरमूलू के जबरजस्त सीन को दोहराया जायेगा। शहज़ादा का ट्रेलर देख कर लग रहा है कि यह कार्तिक आर्यन के लिए बिग हिट होगी।
कौन कौन है इस फिल्म में
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, राजपाल यादव जैसे बड़े बड़े कलाकार है, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। इसके अलावा भी कई एक्टर है जिन्हे आप चेहरा देखते ही पहचान जायेंगे। इस फिल्म को डेबिड धवन के बेटे रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है।
0 Comments