दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज (MLNC) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार DU के कॉलेजों की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (DU Bharti 2023) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के अंदर यानी 29 अप्रैल तक है।
पदों की संख्या : 88Motilal Nehru College Delhi University Bharti 2023: भर्ती की जानकारी
- केमेस्ट्री: 4 पद
- कॉमर्स: 18 पद
- अंग्रेजी: 8 पद
- हिंदी : 7 पद
- इतिहास : 8 पद
- गणित : 8 पद
- भौतिकी: 12 पद
- राजनीति विज्ञान: 10 पद
- संस्कृत: 6 पद
- इकोनॉमिक्स : 4 पद
- कंप्यूटर साइंस : 1 पद
- ईवीएस: 2 पद
Motilal Nehru College Delhi University Bharti 2023: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेट पास होना जरूरी है।
Motilal Nehru College Delhi University Bharti 2023: आवेदन फीस
- यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपये
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी : 0/-
Motilal Nehru College Delhi University Bharti 2023: सैलरी
उम्मीदवारों के इन पदों पर चयन होने पर 7वें वेतन आयोग पे लेवल 10 के तहत 57700 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें:
1. Jharkhand Home Guard Bharti 2023: सातवीं और दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 23000 रूपये
2. GAIL Gas Limited Bharti 2023
3. BSF Head Constable Recruitment 2023: बारहवीं या आईटीआई पास आवेदक करे, 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन
4. MP Army Public School Jabalpur Bharti 2023: मध्य प्रदेश आर्मी स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर भर्ती
0 Comments