बीबीए और बीकॉम में क्या है अंतर? जानें किस कोर्स में है ज्यादा सैलरी

bba or bcom which course is better



12वीं पास कई कॉमर्स स्टूडेंट्स को बीबीए और बीकॉम में से किसी एक कोर्स को चुनने में बहुत सोचना पड़ता है। आखिर इन दोनों कोर्स में से कौन सा कोर्स चुनना चाहिए? इस आर्टिकल में बीबीए और बीकॉम के बारे में बताया गया है कि आखिर दोनों कोर्स करने के बाद किस पद पर नौकरी लगेगी और सैलरी कितनी मिलेगी। साथ ही हम जानेंगे कि इन दोनों कोर्स का स्कोप आखिर क्या है?

बीबीए और बीकॉम में अंतर


सबसे पहले हम दोनों कोर्स के फुल फॉर्म के बारे में बात कर लेते है। बीबीए का पूर्ण रूप बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बीकॉम का पूर्ण रूप बैचलर ऑफ कॉमर्स है। ये दोनों ही कोर्स के नाम, कॉमर्स की पढाई करने वाले सभी स्टूडेंट्स को पता होते है। 

बीबीए और बीकॉम में क्या पढ़ाया जाता है?


इन दोनों कोर्स के बारे में एक बात कॉमन है कि ये दोनों ही कोर्स तीन साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स हैं। अब बात करे कि इन दोनों कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है। तो सबसे पहले बीबीए के बारे में जानते है बीबीए में बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में मुख्य रूप से पढ़ाया जाता है  साथ ही वित्त (Finance), विपणन (Marketing), मानव संसाधन (Human Resource) के बारे में भी पढ़ाया जाता है। अब बात करे बीकॉम की तो बीकॉम में हिसाब किताब (Accounts), प्रशासन (Administration), वित्त (Finance), अर्थशास्त्रकी (Economics) के बारे में पढ़ाया जाता है।

आप बीकॉम को किसी विशेष विषय के साथ भी कर सकते है जैसे कि-


  • बीकॉम अकाउंटिंग एवं फाइनेंस
  • बीकॉम मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • बीकॉम फाइनेंस आदि. 

अब बीबीए की बात करे तो बीबीए उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी एमबीए (MBA) कोर्स की ओर रुख करते है ताकि बेहतर नौकरी मिल सके। बीकॉम की तरह ही बीबीए भी विशेष विषय के साथ कर सकते है। जैसे कि-

  • बीबीए मार्केटिंग
  • बीबीए फाइनेंस
  • बीबीए लॉजिस्टिक्स
  • बीबीए ऑनर्स हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट
  • बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस आदि। 

बीकॉम कोर्स को क्यों चुनना चाहिए?


  • जो आप फाइनेंस के बारे में पढ़ना और जानना चाहते है उनके लिए बीकॉम कोर्स सही है। 
  • यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एमकॉम, एमबीए, सीएस, सीए, सीएमएस, सीएफए कोर्स करना चाहते है तो बीकॉम पढ़कर इन पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का बेस तैयार कर सकते है। 
  • बीकॉम करके आपको अकाउंट फील्ड में नौकरी करने के कई मौके मिलेंगे। 


बीबीए कोर्स को क्यों चुनना चाहिए?


  • यदि आपका सपना MBA करने का है तो आपको बीबीए कोर्स ही करना चाहिए। 
  • बीबीए में अकाउंट से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से पढाई जाती है, इसमें भी आपको अकाउंट फील्ड में नौकरी करने के कई मौके मिलेंगे।
  • यदि आप आगे चलकर बिज़नेस करना चाहते है तो बीबीए बेहतर कोर्स हो सकता है क्योकि इसमें बिज़नेस स्किल को बढ़ाने के तरीको पर ध्यान दिया जाता है। 

बीकॉम पोस्ट और सैलरी पैकेज

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट- 6 से 7 लाख रुपये औसत सैलरी
  • कोस्ट आकाउंटेंट-4 से पांच लाख रुपये
  • कंपनी सेक्रेटरी- 7 से 8 लाख रुपये
  • फाइनेंशियल मैनेजर- 12 से 15 लाख तक

बीबीए पोस्ट और सैलरी पैकेज

  • एचआर मैनेजर- आठ से नौ लाख रुपये सालाना
  • आपरेशन टीम लीडर- पांच से छह लाख रुपये
  • प्रोजेक्ट मैनेजर- औसतन 15 लाख रुपये सालाना तक
  • बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव- चार से पांच लाख रुपये तक

Post a Comment

0 Comments