MP High Court JJA Re-exam Notice: 29 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी परीक्षा

mp high court reexam notice


MP High Court JJA Re-exam Notice: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2023 को जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट परीक्षा को लेकर सूचना क्रमांक 434 जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन में टाइपिंग परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की जानकारी दी गई है। आवेदक निचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से MP High Court JJA Reexam Notice डाउनलोड कर सकते है। 

क्या लिखा है MP High Court JJA Re-exam Notice में?

उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) वर्ष 2022 के 40 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 21 सितम्बर 2023 में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त परीक्षा के विषयों में से ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग (40 अंक) की परीक्षा तकनीकी त्रुटि आने के कारण निरस्त कर दी गई है। 

अतः परीक्षा दिवस 21 सितम्बर 2023 को उपस्थित हुए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग (40 अंक) की परीक्षा दिनांक 29 दिसंबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पुनः आयोजित कराई जावेगी। 

अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र उच्च न्यायलय मध्य प्रदेश की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन क्रमांक एवं पासवर्ड दर्ज कर ऑनलाइन परीक्षा के लगभग 7 दिवस पूर्व से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र में लिखे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

MP High Court JJA Reexam Notice 2023


इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमारे Telegram या Whats App ग्रुप से जुड़ सकते है साथ ही हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments