सैनिक स्कूल भर्ती 2024 - विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों चयन, सैलरी 25500 से 50000 तक

sainik school bharti 2024


सैनिक स्कूल में संविदा आधार पर पीजीटी शिक्षक, कॉउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, और PEM/ PTI-कम-मैट्रन के पद पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित आवेदक को 25500 से लेकर 50000 रूपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। Sainik School Bharti 2024 के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।  

सैनिक स्कूल भर्ती 2024 पदों की जानकारी

  • पीजीटी (केमिस्ट्री): 01 पद
  • कॉउंसलर: 01 पद 
  • नर्सिंग सिस्टर (फीमेल): 01 पद 
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट: 01 पद
  • PEM/ PTI-कम-मैट्रन: 01 पद

सैलरी

  • पीजीटी (केमिस्ट्री): 50000/- रूपये प्रतिमाह
  • कॉउंसलर: 45000/- रूपये प्रतिमाह
  • नर्सिंग सिस्टर (फीमेल): 25500/- प्रतिमाह
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट: 28000/- रूपये प्रतिमाह
  • PEM/ PTI-कम-मैट्रन: 30000/- रूपये प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता

  • पीजीटी (केमिस्ट्री): संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ बीएड
  • कॉउंसलर: मनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
  • नर्सिंग सिस्टर (फीमेल): नर्सिंग विषय में डिप्लोमा या डिग्री
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट: विज्ञान विषय से बारहवीं उत्तीर्ण
  • PEM/ PTI-कम-मैट्रन: दसवीं पास

आयुसीमा

पद अनुसार आयुसीमा की जानकारी निचे दी गई है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जून 2024 के आधार पर की जाएगी। 

  • पीजीटी (केमिस्ट्री): 21 से 40 वर्ष
  • कॉउंसलर: 26 से 45 वर्ष
  • नर्सिंग सिस्टर (फीमेल): 18 से 50 वर्ष
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट: 21 से 35 वर्ष
  • PEM/ PTI-कम-मैट्रन: 18 से 50 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि


आवेदन फॉर्म 30 मई 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। 

आवेदन फीस

आवेदकों को 500/- रूपये का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, के नाम से बनवाना होगा जो कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, Narainia Branch (Code-09212), Dist-Gopalganj (Bihar) में देय होगा। आवेदक एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान भी कर सकते है, इसके बारे में अधिक जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक करे। 

सैनिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

आवेदकों को निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर साथ में अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी और बैंक ड्राफ्ट के साथ Principal, Sainik School Gopalganj, PO-Hathwa, Dist-Gopalganj (Bihar)-841436 के पते पर भेजना होगा। 

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे 

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे 

ऑफिसियल वेबसाइट

इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments