MP Free Laptop Yojana 2024: मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना नवीन आदेश जारी, पात्र आवेदकों को मिलेंगे 25 हजार रूपये

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना के तहत मिलने वाले 25000 रूपये का इन्जार जल्द ही ख़त्म होने वाला है। MP Free Laptop Yojana 2024 के तहत शैक्षणिक वर्ष 2023 -2024 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 25000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थियों को मिलता है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को नवीन आदेश जारी किया गया है। 


MP-Free-Laptop-Yojana-2024


इस वर्ष 90 हजार से अधिक विद्यार्थियों को MP Free Laptop Yojana का लाभ मिलने वाला है। जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप राशि का वितरण किया जा सकता है। आइये अब जानते है कि विभाग द्वारा जारी नवीन आदेश में क्या लिखा हुआ है?

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना नवीन आदेश जारी

इस नवीन आदेश का विषय है  प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत शिक्षण सत्र 2023 24 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप करें हेतु प्रति विद्यार्थी ₹25000 राशि का वितरण करने बाबत। 

विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करते हुए कहा गया है कि विषय अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त पत्र संलग्न आपकी और प्रेषित है। उक्त पत्र में लेख है कि 75% या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 2699 विद्यार्थियों ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की है अथवा नहीं, की पुष्टिकर संचालनालय को शीघ्र अवगत कराये क्योंकि 2699 छात्र अन्य राज्य/बोर्ड से संबंधित होने के कारण ऐसे छात्र-छात्राओं की प्रथम प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी पुष्टि मंडल स्तर से किया जाना संभव नहीं है। 

अतः 2699 विद्यार्थियों ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि आपके स्तर से की जाना है क्योंकि विगत वर्षों में उक्त योजना का लाभ केवल प्रथम प्रयास में हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया जाता है। 

2699 विद्यार्थियों की संख्यात्मक जानकारी निम्न अनुसार है-

  • मंडल से प्राप्त सूची में विद्यार्थियों की संख्या:2699 
  • नियमित विद्यार्थियों की संख्या: 2588 
  • प्राइवेट विद्यार्थियों की संख्या: 111 
उक्तानुसार जिला स्तर पर केवल 2699 विद्यार्थियों की पुष्टि कर संचालनालय को शीघ्र प्रेषित करें एवं संचालनालय की ईमेल आईडी dpvidya@ gmail.com पर भी भेजें। 

mp laptop yojana naveen adesh


Post a Comment

0 Comments