MP Bijli Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती, अंतिम तिथि निकट, फटाफट करे आवेदन

मध्य प्रदेश बिजली विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन राज्य विद्युत मंडल कंपनियों में विभिन्न पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश बिजली विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 के अंतर्गत 2573 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है।

mp-bijli-vibhag-recruitment-2025

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 Details in Hindi

मध्य प्रदेश में स्थित सभी राज्य विद्युत मंडल कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 के लिए योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2025 है। निचे टेबल में पदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
Job Details Table
पद का नाम कुल पद वेतन (₹) शैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 818 19,500 – 62,000/- 12वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा + CPCT
लाईन अटेंडेंट 1196 19,500 – 62,000/- ITI (इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन/वायरमैन)
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर 07 22,100 – 70,000/- ग्रेजुएशन के साथ पुलिस/सेना में अनुभव
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 14 32,800 – 1,03,600/- BE/B.Tech (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) 03 32,800 – 1,03,600/- BE/B.Tech (इलेक्ट्रॉनिक्स)
जूनियर इंजीनियर/AM (सिविल) 30 32,800 – 1,03,600/- BE/B.Tech (सिविल)
जूनियर इंजीनियर/AM (इलेक्ट्रिकल) 237 32,800 – 1,03,600/- BE/B.Tech (इलेक्ट्रिकल)
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर 31 32,800 – 1,03,600/- LLB
असिस्टेंट मैनेजर (HR) 12 32,800 – 1,03,600/- MBA (HRD/IR/MSW)
असिस्टेंट मैनेजर (S.Tech) 04 32,800 – 1,03,600/- BE/B.Tech (IT/कंप्यूटर साइंस)
प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल) 46 25,300 – 80,500/- ITI (मशीनिस्ट/फिटर)
प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) 28 25,300 – 80,500/- ITI (इलेक्ट्रिकल)
फार्मासिस्ट 02 19,500 – 62,000/- डिप्लोमा/डिग्री (फार्मेसी)
स्टोर असिस्टेंट 18 19,500 – 62,000/- 12वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा
जूनियर स्टेनोग्राफर 18 25,300 – 80,500/- 12वीं + DCA/PGDCA
AFM 05 19,500 – 62,000/- 12वीं + AM ट्रेनिंग
ड्रेसर 03 18,000 – 56,900/- 12वीं + 3 माह ट्रेनिंग
स्टाफ नर्स 01 22,100 – 70,000/- B.Sc नर्सिंग/GNM
लैब टेक्नीशियन 05 25,300 – 80,500/- DMLT/BMLT
रेडियोग्राफर 05 25,300 – 80,500/- डिप्लोमा/डिग्री (रेडियोग्राफी)
EOG टेक्नीशियन 06 25,300 – 80,500/- डिप्लोमा (EOG)
फायर फाइटर 05 19,500 – 62,000/- 6 माह का कोर्स
प्रकाशन अधिकारी 01 42,700 – 1,35,100/- PG (मास कम्युनिकेशन)
सिक्योरिटी गार्ड 31 18,000 – 56,900/- सेना/पुलिस अनुभव
प्रोग्रामर 06 42,700 – 1,35,100/- BE/B.Tech (कंप्यूटर/IT)
वेलफेयर असिस्टेंट 03 32,800 – 1,03,600/- PG (फाइनेंस)
सिविल अटेंडेंट 38 19,500 – 62,000/- ITI (मेसन ट्रेड)

Age Limit (आयुसीमा)

मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और पुरुष आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। तथा महिला आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01-जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती के लिए आवेदन जनरल केटेगरी के आवेदकों को 1200 रूपये, और मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 600 रूपये देना होगा। आवेदकों को ऑनलाइन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन आवेदकों का चयन संबंधित पद पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।


Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 25 दिसंबर 2024 से स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 07 फरवरी 2025 कर दिया गया है। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 20 जनवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक विंडो ओपन रहेगी।

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको MP Bijli Vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट https://portal.mpcz.in/web/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर IFROM MPONLINE का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • इसके पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर आवेदन फीस जमा करे।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करे, इस तरह आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Post a Comment

0 Comments