Bhopal Rojgar Mela 2025: भोपाल में लगने वाला है रोजगार मेला, 10 से अधिक कम्पनी होंगी शामिल

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन होने वाला है। भोपाल में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 15 मल्टीनेशनल कंपनियां और 03 स्वरोजगार से सम्बंधित संस्थाये शामिल होगी। Bhopal Rojgar Mela 2025 का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। 

bhopal-rojgar-mela-2025


Bhopal Rojgar Mela 2025

रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल में किया जायेगा। भोपाल में आयोजित होने वाले युवा संगम रोजगार मेले के लिए योग्य आवेदक अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और बायोडाटा के साथ 28 अप्रैल को शामिल हो सकते है। इसमें आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। 

10 से अधिक कम्पनी होंगी शामिल

इस रोजगार मेले में 10 से अधिक कंपनी शामिल होंगी, जिनके नाम निचे दिए गए है -

  • भारतीय एयरटेल
  • एनआईआईटी
  • मेग्नम बीपीओ (आशिमा मॉल)
  • माँ शारदा इन्टरप्राइजेज
  • बजाज एलयान्स
  • नौकरी फाय.कॉम
  • नीवाबुपा प्रायवेट लिमिटेड
  • भारतीय जीवन बीमा निगम
  • पुखराज हेल्थ केयर
  • एजिस फेडरल लाईफ इन्श्योरेंस प्रा.लि.
  • बजाज केपिटल
  • केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस प्रा.लि.
  • एच.डी.बी. फायनेंस सर्विसेस
  • एक्वाटॉस्क मॉल बैंक फायनेंस
  • एजिस कस्टमर सर्पोट सर्विसेस प्रा.लि. (मिनाल रेसीडेंसी, जेके रोड, भोपाल)
  • टेक्नोटॉक्स बिजनेस सॉल्यूशन (आईटीआई पार्क, भोपाल)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन: नोटिफिकेशन चेक करे

अन्य आर्टिकल:  MP Gramin Dak Sevak Vacancy Result, 2nd Merit List

Post a Comment

0 Comments