मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने सभी अतिथि शिक्षकों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 की तैयारी के तहत, मई 2025 के पहले सप्ताह से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर आवेदकों की प्रोफाइल अपडेट की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए eKYC और समग्र ID को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। बिना ई-केवाईसी के स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा।
✅ क्या करना है? - आसान भाषा में जानिए ज़रूरी स्टेप्स
🔹 मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए:
-
अपनी समग्र सदस्य ID को आधार से लिंक करना अनिवार्य है।
👉 यहां क्लिक करें आधार लिंकिंग के लिए -
पहले से पंजीकृत समग्र ID को उपयोग में लें।
🔹 अन्य राज्य के निवासियों के लिए:
-
यदि आपके पास समग्र ID नहीं है, तो नई समग्र ID बनवाएं।
👉 यहां क्लिक करें समग्र ID हेतु -
अपनी ई-केवाईसी जरूर करें।
👉 यहां क्लिक करें eKYC के लिए
📅 महत्वपूर्ण तारीख:
⏰ सभी आवश्यक कार्यवाही 30 अप्रैल 2025 तक पूरी कर लें।
यदि तय समय पर ई-केवाईसी नहीं की गई, तो आपकी प्रोफाइल अपडेट और स्कोर कार्ड जनरेट नहीं हो पाएगा।
📢 नोट:
यह सूचना सभी पूर्व पंजीकृत अतिथि शिक्षकों के लिए आवश्यक है। कृपया समय रहते सभी दस्तावेज अपडेट कर लें।
0 Comments