MP Medical College Recruitment 2025: मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेज में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Medical College Recruitment 2025: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन विभिन्न शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों हेतु प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन सतना, सिवनी, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में स्थित कॉलेज में किया जायेगा। 

mp-medical-college-recruitment-2025


मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेज द्वारा 470 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल 2025 से स्वीकार किये जा रहे है। 

  • प्राध्यापक: 90 पद
  • सह प्राध्यापक: 179 पद
  • सहायक प्राध्यापक: 201 पद

सैलरी 

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 68900 से 218200 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। 

  • सहायक प्राध्यापक – ₹68,900 – ₹2,05,500/- (सातवें वेतनमान के अनुसार लेवल – 11)
  • सह प्राध्यापक – ₹1,31,400 – ₹2,17,100/- (सातवें वेतनमान के अनुसार लेवल – 13)
  • प्राध्यापक – ₹1,44,200 – ₹2,18,200/- (सातवें वेतनमान के अनुसार लेवल – 14)

शैक्षणिक योग्यता

  • सहायक प्राध्यापक – एम.डी./एम.एस./डीएनबी + सीनियर रेजिडेंट के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।
  • सह प्राध्यापक – एम.डी./एम.एस./डीएनबी + असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में 5 वर्षों का अनुभव।
  • प्राध्यापक – एम.डी./एम.एस./डीएनबी + एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में 8 वर्षों का अनुभव

आयुसीमा


आवेदक की आयु 21 से 50 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। 

महत्वपूर्ण तिथि


इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। 

आवेदन फीस

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग (UR) के लिए ₹2500/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/विकलांगजन (SC/ST/OBC/PWD) के लिए ₹1500/- है। 

भुगतान संबंधित खाता विवरण निम्नलिखित हैं: 

नाम – निदेशक, चिकित्सा शिक्षा मध्य प्रदेश, खाता संख्या – 10637864544, IFSC कोड – SBIN0010145, शाखा – SBI सतपुड़ा भवन भोपाल, एरेरा हिल्स, भोपाल, शाखा कोड – 10145।


चयन प्रक्रिया


आवेदकों का चयन दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। 

आवेदन कैसे करे?


योग्य आवेदको को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है, नोटिफिकेशन में अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 






अन्य भर्ती: AIIMS Bhopal Vacancy 2025

Post a Comment

0 Comments