MP NIHSAD Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू

ICAR – National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD), भोपाल द्वारा MP NIHSAD Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी MP NIHSAD Notification 2025 के लिए सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। इस भर्ती की तिथि, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

MP NIHSAD Recruitment 2025


MP NIHSAD Vacancy 2025 Post Details

इस भर्ती के तहत यंग प्रोफेशनल-II / CDDL प्रोग्राम ऑन एवियन इन्फ्लुएंजा और यंग प्रोफेशनल-II CDDL प्रोग्राम ऑन ASF के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुल 03 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें यंग प्रोफेशनल-II / CDDL प्रोग्राम ऑन एवियन इन्फ्लुएंजा के 02 पद और यंग प्रोफेशनल-II CDDL प्रोग्राम ऑन ASF का 01 पद है।

MP NIHSAD Eligibility 2025

यंग प्रोफेशनल-II / CDDL प्रोग्राम ऑन एवियन इन्फ्लुएंजा के लिए उम्मीदवार के पास वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन या माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। एनिमल वायरोलॉजी में अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

यंग प्रोफेशनल-II CDDL प्रोग्राम ऑन ASF के लिए उम्मीदवार के पास माइक्रोबायोलॉजी, वायरोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। इसके साथ लैब में एनिमल सेल कल्चर, सिरोलॉजिकल-वायरोलॉजिकल मेथड और मॉलेक्यूलर बायोलॉजी कार्य का अनुभव होना चाहिए। बायोइंफॉर्मेटिक्स और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान भी आवश्यक है।

MP NIHSAD Salary 2025

चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹42,000 (कनसॉलिडेटेड) वेतन प्रदान किया जाएगा। इस पद पर HRA का भुगतान नहीं किया जाएगा।

MP NIHSAD Application Fee

इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है।

MP NIHSAD Age Limit 2025

यंग प्रोफेशनल श्रेणी के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

MP NIHSAD Selection Process 2025

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय से कम से कम 30 मिनट पहले उपस्थित होना अनिवार्य है ताकि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

इंटरव्यू का पता: ICAR-National Institute of High Security Animal Diseases, Anand Nagar, Bhopal – 462022

MP NIHSAD Important Dates 2025

  • इस भर्ती का नोटिफिकेशन 15 नवंबर 2025 को जारी किया गया है।
  • यंग प्रोफेशनल-II / CDDL प्रोग्राम ऑन एवियन इन्फ्लुएंजा का इंटरव्यू 02 दिसंबर 2025 को सुबह 09:30 बजे होगा।
  • यंग प्रोफेशनल-II CDDL प्रोग्राम ऑन ASF का इंटरव्यू 28 नवंबर 2025 को सुबह 09:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

MP NIHSAD Recruitment 2025 Apply Process

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने से पहले संस्थान की वेबसाइट अवश्य देखें। इंटरव्यू तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन केवल संस्थान की वेबसाइट पर ही प्रकाशित किया जाएगा। उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।

MP NIHSAD Notification PDF & Official Website


Post a Comment

0 Comments