MP PM College Of Excellence Recruitment 2025: मध्य प्रदेश शासकीय कॉलेज भर्ती, इन पदों पर होगा चयन

M.P. Prime Minister College of Excellence, Government Science College, Pandhurna द्वारा MP PM College Of Excellence Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थीयो को  MP PM College Of Excellence Notification 2025 के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 से पहले आवेदन जमा करना आवश्यक है। इस भर्ती से जुड़ी तिथि, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ नीचे दी गई हैं।

mp-pm-college-of-excellence-recruitment-2025


MP PM College Of Excellence Vacancy 2025 Post Details

  • पॉलिटिकल साइंस टीचर: 01 पद
  • जूलॉजी टीचर: 01 पद

MP PM College Of Excellence Eligibility 2025

योग्यता UGC तथा MP उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होगी। MA या M.Sc. के साथ NET, SLET या Ph.D. धारक उम्मीदवारों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। योग्यता संबंधित सभी नियम विश्वविद्यालय एवं विभागीय मानकों के अनुरूप लागू होंगे।

MP PM College Of Excellence Salary 2025

चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹10,000 का फिक्स्ड मानदेय प्रदान किया जाएगा।

MP PM College Of Excellence Application Fee

इस भर्ती के लिए आवेदन निःशुल्क हैं।

MP PM College Of Excellence Age Limit 2025

आयु सीमा सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

MP PM College Of Excellence Selection Process 2025

चयन प्रक्रिया उच्च शिक्षा आयुक्त के परिपत्र के अनुसार की जाएगी। सभी चयन प्रक्रियाएँ निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुसार संचालित होंगी।

MP PM College Of Excellence Apply Process

योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन कॉलेज कार्यालय में 10 दिनों के भीतर सील बंद लिफाफे में जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रधानाचार्य/सचिव जनभागीदारी, Government Science College Pandhurna को संबोधित होना चाहिए। आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा परिशिष्ट 10 की फोटोकॉपी तथा जाति एवं मूल निवासी प्रमाणपत्र भी Government Science College Pandhurna के निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।

  • आवेदन का पता: Principal/Secretary Public Participation, Government Science College Pandhurna, District Chhindwara, Madhya Pradesh

MP PM College Of Excellence Important Dates 2025

इस भर्ती का नोटिफिकेशन 18 नवंबर 2025 को जारी किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 है। 

MP PM College Of Excellence Notification PDF & Official Website

Post a Comment

0 Comments