Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक इसलिए हुए बिग बॉस शो से बाहर, साजिद खान भी होंगे बाहर

Abdu Rozik got out of the Bigg Boss show


Bigg Boss 16 से आज यानी 14 जनवरी 2023 को अब्दु रोजिक होंगे बाहर। अब्दुल रोज़िक इस बार परमानेंट इस शो से बहार हो रहे है। बिग बॉस के प्रोमो में सभी लोग बहुत इमोशनल दिखाई दे रहे है। साजिद की मण्डली के सभी सदस्यों को रोते हुए देखा जा सकता है। 

इसलिए हो रहे है अब्दु रोजिक शो से बाहर

अब्दु रोजिक अपने Prior Commitment के कारण बिग बॉस शो से बाहर जा रहे है। जैसा कि आप जानते है बिग बॉस शो को एक्सटेंड किया गया है यानि तय समय पर ख़त्म ना होकर आगे बढ़ाया गया है। यह सभी कंटेस्टेंट के लिए शॉकिंग खबर थी, तो इस बात की बहुत प्रायिकता है कि इस कारण अब्दुल रोज़िक को इस शो से बाहर जाना पड़ रहा हो। 

चूँकि यह शो के लिए TRP बढ़ाने का अच्छा मौका है इसलिए अब्दु ने इस बारे में घर में किसी को भी पहले नहीं बताया। लेकिन साजिद और शिव की बातो से लग रहा है कि उन्हें इस बारे में थोड़ा थोड़ा अंदाजा लग चूका था। 

shehzada movie trailer review in hindi; इस साउथ फिल्म की रीमेक है मूवी, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन

साजिद खान भी होंगे शो से बाहर 

यह खबर कई लोगो के लिए चौका देने वाली होगी कि श्रीजिता, अब्दु रोज़िक के साथ साजिद भी इस शो से बाहर जाने वाले है। अभी तक इस बारे में बिग बॉस प्रोमो में तो नहीं बताया गया लेकिन कई बड़ी न्यूज़ चैनल इस बारे में दावा कर रही है। 

Pathan Movie Trailer Review in Hindi; पठान मूवी का ट्रेलर हुआ लांच, बस ट्रेलर में है इत्तु सी गलती

Post a Comment

0 Comments