नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, केंद्रीय मंत्री को आया 2 बार कॉल

Nitin Gadkari received death threats




केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 02 बार कॉल करके जान से मरने की धमकी मिली है। आप को बता दे नितिन गडकरी का ऑफिस नागपुर में है, जहाँ उन्हें लगभग एक घंटे में तीन बार कॉल करके जान से मरने की धमकी अज्ञात शख्स के द्वारा मिली है। इसकी शिकायत नागपुर पुलिस में की गई है। 

मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी को कॉल करके उनका ऑफिस उड़ाने की धमकी मिली है। जिसकी शिकायत नागपुर पुलिस में की गई है, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। नितिन गडकरी अपने काम के लिए जाने जाते है,  युवाओ में उनकी काफी लोकप्रियता भी है। 

67 मिनिट में 03 बार कॉल आया 


गडकरी को अलग अलग समय पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार कॉल की गई है। पुलिस आरोपी को ट्रेस करने में लगी है। तीनो धमकी भरे कॉल मंत्री जी के ऑफिस में आये थे। पुलिस गडकरी के ऑफिस में जाकर इस सबंध में और अधिक जानकारी जुटाने गई। 

Post a Comment

0 Comments