द कश्मीर फाइल फिल्म की पल्लवी जोशी के साथ हुआ हादसा, विवेक अग्निहोत्री ने कहा सही होने में लगेगा लम्बा समय

the-accident-happened-with-pallavi-joshi-of-the-kashmir-files-film


द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और इस फिल्म में एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को तो आप जानते ही होंगे। यदि आपने यह फिल्म देखी है तो आप इन दोनों के बारे जरूर जानते होंगे। अभी हाल ही में पल्लवी जोशी के साथ बड़ा हादसा हुआ। पल्लवी जोशी के पैर पर कार चढ़ गई। 

दरअसल पल्लवी जोशी इस समय हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म "द वैक्सीन वॉर" की शूटिंग कर रही है। शूटिंग के समय एक कार पल्लवी जोशी के पैर पर चढ़ गई जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। ट्विटर पर इस समय पल्लवी जोशी नाम ट्रेंड कर रहा है। इसके फैन पल्लवी जोशी को लेकर चिंतत है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। 

इसी के बीच विवेक अग्निहोत्री जो ये नई फिल्म डायरेक्ट कर रहे है। उन्होंने ट्वीट कर पल्लवी की तबियत को लेकर नई अपडेट दी है। इस ट्वीट को आप निचे देख सकते है। 

यह भी पढ़ें:

shehzada movie trailer review in hindi; इस साउथ फिल्म की रीमेक है मूवी, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन

विवेक अग्निहोत्री  ने ट्विटर पर इंग्लिश में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि " पल्लवी जोशी की तरफ से मैं उनके सभी शुभचिंतकों और फैंस को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. शूटिंग के दौरान उनके पैर पर कार चढ़ गई थी. हड्डी को ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा. आज वह सेट पर लंगड़ाकर अपना शॉट देने के लिए थी. शो मस्ट गो ऑन"


इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।


यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय भर्ती 2023; सैलरी 10000 रूपये प्रतिमाह

Post a Comment

0 Comments