वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023 में पैन कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यदि आपके पास पैन कार्ड होगा तो आपको पता होगा कि हम पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे क्योकि पैन कार्ड पर अड्रेस नहीं लिखा होता है। मिडिल क्लास फेमिली के लिए पेन कार्ड सिर्फ बैंक में इस्तेमाल होने वाला और ITR फाइल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला आईडी प्रूफ था लेकिन अब सरकार द्वारा इसके उपयोग को व्यापक कर दिया गया है।
पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में
अब से पहचान पत्र के रूप में जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी इस्तेमाल होते थे इसी तरह पैन कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अब पैन कार्ड घर में रखने की बजाय अपने जेब में रखें और जब भी कभी किसी सरकारी संस्था या प्राइवेट संस्था में आईडी प्रूफ की जरुरत पड़े तो अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी ना होने पर अपना पेन कार्ड दिखाएँ।
इसके अलावा केवाईसी की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी। अब आपको KYC के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेगी यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप KYC कर सकते है।
पैन कार्ड क्या होता है?
वैसे तो सभी को पैन कार्ड के बारे में जानकारी होती है लेकिन किसी कारणवश आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि पैन कार्ड एक आईडी प्रूफ के जैसा दिखने वाला डॉक्यूमेंट होता है। जिस पर 10 अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर लिखे होते है, जो कि यूनिक होते है। पैन कार्ड को भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा किसी व्यक्ति, फर्म या संस्था के लिए जारी किया जाता है।
पैन कार्ड बनवाना क्यों जरुरी है?
- नए कारोबार की शुरुआत करने के लिए
- इनकम टैक्स भरने के लिए
- लोन लेने के लिए
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए
- म्युचअल फण्ड लेने के लिए
- इनकम टैक्स रिटर्न के लिए
- अब आईडी प्रूफ के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।
0 Comments