Pathan Movie 2nd Day Collection: पठान मूवी ने पहले ही दिन जहाँ पिछली फिल्मो के ओपनिंग रिकॉर्ड को पार किया वही दूसरे दिन भी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2023 बेहतर साल बनकर आ सकता है। जिस तरह का रिस्पॉस फिल्म को मिल रहा है इससे अन्य फिल्म मेकर को भी तस्सली मिल रही है कि उनकी फिल्म भी बेहतर कलेक्शन कर सकती है।
यश राज बैनर की फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ ही अन्य कलाकार भी एक से बढ़कर एक है। इस फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने दर्शको का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा जॉन इब्राहिम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार है।
सोशल मीडिया पर एक धड़ा फिल्म के फ्लॉप होने की बात भी कर रहा है। कई लोग वीडियो शेयर करके खाली सिनेमा हाल दिखा रहे है लेकिन जिस तरह के आकड़े फिल्म के दिख रहे है ये सिलसिला संडे तक रखने का नाम नहीं लेगा।
Pathan Movie 2nd Day Collection
पठान फिल्म ने जिस तरह पहले दिन कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया है दूसरा दिन भी शाहरुख़ खान के नाम रहा है। 26 जनवरी की छुट्टी में भी फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
तरण आदर्श फिल्म कलेक्शन ट्वीट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे दिन के आकड़े अपनी प्रोफाइल पर शेयर किये है। ये आकड़े 10 बजाकर 10 मिनिट तक के है जिसमे उन्होंने बताया कि फिल्म ने गुरुवार को पीव्हीआर से 13.75 करोड़, आईनॉक्स 11.65 करोड़ और सिनेपॉलिस से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर 'पठान' ने इन तीनों थिएटर चैन से 27.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को लेकर फाइनल आंकड़े कल आएंगे।
#Pathaan at *national chains*… Day 2… Update: 10.10 pm.#PVR: 13.75 cr#INOX: 11.65 cr#Cinepolis 6.20 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023
Total: ₹ 31.60 cr
UNSTOPPABLE.
Note: #Pathaan *entire Day 1* at *national chains* was ₹ 27.08 cr. pic.twitter.com/o0yb3MX7b7
शाहरुख की आने वाली फिल्मे
यह भी पढ़ें:
0 Comments