e PAN card apply online: आधार कार्ड नंबर से ई-पैन के लिए आवेदन करे, यह है आसान प्रक्रिया

e pan card apply online


e-PAN card apply online: पैन कार्ड की आवश्यकता हम सभी को होती है। यदि आपको बैंक अकाउंट ओपन करवाना है तब भी आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है। आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि बिना पैसे दिए आसानी से घर बैठे आप 10 मिनिट से भी कम समय में अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है। यह  e PAN सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान में भी मान्य होता है। 

जब हम ऑफलाइन माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो हमें कुछ रूपये देकर पैन कार्ड बनवाना होता है जो कि हमारे आधार कार्ड वाले पते 10 से 15 दिनों में आता है। लेकिन यदि आपको तुरंत पैन कार्ड चाहिए तो ऑनलाइन आवेदन करके आप आधार कार्ड के द्वारा कुछ मिनिट में ही पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

आधार कार्ड नंबर से ई-पैन के लिए आवेदन करे

इस ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको कोई दस्तावेज भी अपलोड नहीं करना होता है सिर्फ आपके आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और OTP एंटर करके आप घर बैठे ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस प्रक्रिया में आपकी सम्पूर्ण जानकारी आधार कार्ड से प्राप्त की जाती है और आधार KYC के द्वारा ही आपके डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा आपका पैन कार्ड बन जाता है। 

आइये अब जानते है कि आखिर कैसे आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। 

ई-पैन के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन-

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग (Income Tax Department) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज पर Quick Links सेक्शन में Instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • अब दिखाई दे रहे विकल्प Get New e-PAN पर क्लिक करे। 
  • अब जो पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंको को एंटर करना है और I confirm that पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करे। 
  • अब आपके सामने OTP वेलिडेशन का पेज ओपन होगा, यहाँ निचे I have read के चेक बॉक्स पर क्लिक करके, Generate Adhaar OTP पर क्लिक करे। 
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, OTP एंटर करके I agree to validate के चेक बॉक्स को टिक करके Continue बटन पर क्लिक करे। 
  • अब आपके सामने आधार कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी ओपन हो जाएगी, आप I accept that चेक बॉक्स पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करे। यही यदि आप चाहे तो अपनी ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते है जिसका OTP आपके ईमेल आईडी पर आएगा। 
  • अंत में आपको सक्सेसफुल का मैसेज आएगा और Acknowledgement Number प्राप्त हो जायेगा। 

ई-पैन कैसे डाउनलोड करे?

  • ऊपर आपने प्रक्रिया समझी की ई-पैन के लिए कैसे आवेदन करे। अब हम जानेंगे कि आवेदन करने के पश्चात ई-पैन को कैसे डाउनलोड करे। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग (Income Tax Department) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज पर Quick Links सेक्शन में Instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • अब दिखाई दे रहे विकल्प Check Status/ Download PAN पर क्लिक करे। 
  • अब जो पेज ओपन होगा इसमें आप आधार कार्ड नंबर एंटर करके Continue बटन पर क्लिक करे। 
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, OTP एंटर करके Continue बटन पर क्लिक करे। 
  • आपके जो पेज ओपन होगा इसमें Download E-PAN का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे इस तरह आप आसानी से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते है। 

ई-पैन फाइल को कैसे ओपन करे?

  • ऊपर बताई गई प्रक्रिया के द्वारा जब आप पेन कार्ड को डाउनलोड कर लेंगे तो यह पीडीऍफ़ फाइल यानि पैन कार्ड को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होगी। 
  • आपको पासवर्ड के रूप में अपनी जन्म तिथि बिना किसी चिन्ह के निचे बताये गए फॉर्मेट में डालनी है। 
  • पासवर्ड का फॉर्मेट: DDMMYYYY
  • जैसे ही आप जन्म तिथि एंटर करेंगे आपका पेन कार्ड ओपन हो जायेगा। इसका इस्तेमाल आप किसी भी शासकीय या गैर शासकीय कार्य के लिए कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments