ई-सिम कार्ड क्या होता है? इससे आपको क्या फायदा होगा और किस मोबाइल में इस्तेमाल होगी

esim



ई-सिम एक डिजिटल सिम कार्ड होता है। ई-सिम ठीक वैसे ही काम करेगा जैसा मोबाइल में फिजिकल सिम कार्ड काम करता है। समय के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में भी बदलाव देखने को मिल रहे है। आज इस आर्टिकल के द्वारा आपको पता चलेगा कि ई-सिम क्या होता है, भारत में ई-सिम की सुविधा है या नहीं है और इसके लिए कितने रूपये लगेंगे साथ ही ई-सिम से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है। 

एंबेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (ई-सिम) का इस्तेमाल स्मार्टफोन में शुरू किया जायेगा। जैसा कि आप जानते है आपको अपने मोबाइल में बात करने, मैसेज भेजने, और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सिम की आवश्यकता होती है। सिम कार्ड को मोबाइल में लगाने का स्पेस भी दिया गया होता है, जिसमे आप अधिकतम 2 सिम लगा सकते है। फिजिकली सिम के बजाय ई-सिम को इस्तेमाल करना आसान है, इसमें आप 2 से अधिक नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। 

क्या होता है ई-सिम?


ई-सिम एक वर्चुअल सिम कार्ड होता है। आसान भाषा में समझाया जाये तो ई-सिम को आप छू नहीं सकते। इसका इस्तेमाल मोबाइल, टेबलेट और स्मार्टवॉच में किया जाता है। जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां है जो सिम कार्ड बनाती है वे अब ई-सिम का विकल्प भी प्रदान करेगी। इसे कंपनी द्वारा ओवर-द-एयर चालू कर दिया जाता है। ई-सिम में नार्मल सिम कार्ड के सभी फीचर्स होते है। 

ई-सिम का इस्तेमाल किस मोबाइल कंपनी ने शुरू कर दिया है?


अभी हाल ही में  ऐपल कंपनी द्वारा आईफोन-14 और आईफोन-14 प्रो मॉडल में ई-सिम उपलब्ध करवाया है। कंपनी द्वारा इसे सिर्फ अमेरिका में ही शुरू किया गया है। भविष्य में अन्य मोबाइल कंपनी द्वारा भी ई-सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ई-सिम से यूजर को क्या फायदा होगा?

  • ई-सिम का उपयोग करते समय यदि आप सिम ऑपरेटर को बदलना चाहते है तो आपको सिमकार्ड खरीदना नहीं पड़ेगा। इसी ई-सिम पर कंपनी बदल जाएगी। 
  • इसके द्वारा यूजर को पांच ई-सिम इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे नेटवर्क इशू नहीं आएगा। 
  • ई-सिम का इस्तेमाल होने से बैटरी का साइज बढ़ सकता है। 
  • ई-सिम के बाद आपको सिम खो जाने का डर नहीं रहेगा।

ई-सिम का इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होगा?


अभी भारत में कुछ कंपनियां ई-सिम की सुविधा उपलब्ध है। भारत में टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ई-सिम की सुविधा उपलब्‍ध करा रही हैं। आइये जानते है आप कैसे ई-सिम प्राप्त कर सकते है। मोबाइल निर्माता कंपनी मोबाइल फ़ोन बनाते समय ही ई-सिम बनाती है। 

एयरटेल ई-सिम


  • यदि आप अपने एयरटेल फिजिकल सिम को ई-सिम में बदलना चाहते है तो आपको एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 121 पर मैसेज भेजना होगा। 
  • मैसेज में आपको अपनी ईमेल आईडी भी भेजनी है क्योकि कंपनी आपसे मेल पर सिम बदलने को लेकर सवाल पूछेगी। 
  • मेल पर ही आपको इसका जबाब देना है और कुछ ही मिनिट में यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। 
  • अब कॉल के जरिये कंपनी आपने सिम कार्ड बदलने के लिए अनुमति मांगेगी और आपको एक क्यूआर कोड मैसेज के द्वारा भेज देगी। 
  • जिसके द्वारा आप ई-सिम का उपयोग कर पाएंगे। 

जियो ई-सिम


  • जियो  ई-सिम खरीदने के लिए आपको जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रिटेलर पर जाना होगा। 
  • स्टोर पर आपको अपना वैध पहचान पत्र और फोटो देना होगा। 
  • अब आपको सिम कार्ड बदलने के लिए अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजना होगा।  
  • आपको ई-सिम सपोर्ट वाले फोन का आइएमइआइ नंबर स्टोर पर देना होगा और साथ ही एक फार्म भरना होगा। 
  • इसके बाद ई-सिम एक्टिवेट करने के लिए क्यूआर कोड आएगा।
  • जिसके द्वारा आप ई-सिम का उपयोग कर पाएंगे। 

वोडाफोन आइडिया ई-सिम


  • वोडाफोन-आइडिया यूजर को सबसे पहले कंपनी के नंबर 199 पर मैसेज में ई-सिम और स्पेस देकर ईमेल आईडी लिखकर भेजना है। 
  • अब कंपनी के ओर से रिप्लाई आएगा जिस पर आपको ESIMY लिखकर भेजना है।
  • फिर आपसे काल के जरिए भी सिम बदलने की अनुमति मांगी जाएगी। 
  • अंत में आपको क्यूआर कोड मैसेज के जरिए भेजा जायेगा।
  • जिसके द्वारा आप ई-सिम का उपयोग कर पाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments