फ्री सिलाई मशीन योजना 2023: प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ

free silai machine yojana


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओ के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा सभी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओ के लिए है। इस योजना का लाभ देश की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाये उठा सकती है। देश की अधिकतर गरीब महिलाये घर में बैठ कर रोजगार प्राप्त करके आसानी से अपने जीवन का गुजर बसर कर सकती है।  

फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 का उद्देश्य 

फ्री सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है और देश की महिलाओ को सशक्त बनाना है। फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50 हजार से अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दी जायेगी। 

इस योजना से श्रमिक महिलाएं रोजगार प्राप्त कर सकेंगी और कपड़े सील कर आमदनी प्राप्त करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा कुछ ही राज्यो में लागू की है जैसे कि- गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, छतीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश आदि।  कुछ समय बाद बाकी राज्यों में भी फ्री सिलाई मशीन योजना लागू की जायेगी। 

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ

1. फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रतेयक राज्य की कमजोर वर्ग , श्रमिक ,विकलांग और विधवा महिलाओ को निःशुल्क सिलाई मशीन दी जायेगी। 

2. फ्री सिलाई मशीन योजना में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं जो बीपीएल की श्रेणी में आती है , उन्हें सिलाई मशीन दी जायेगी। 

3. फ्री सिलाई मशीन की योजना देश की सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की गरीब और श्रमिक वर्ग की महिलाओं को यह मशीन प्रदान की जायेगी। 

4. फ्री सिलाई मशीन की योजना देश के हर राज्य की 50 हजार महिलाओ के लिए है। 

5. इस योजना के माध्यम से श्रम विभाग में पंजीकृत महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी। 

फ्री सिलाई मशीन योजना की पात्रता

1. फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत श्रमिक महिलाओ के पति की वार्षिक आय 12000 रुपये से अधिक नही होना चाहिए। 

2. इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए। 

3. श्रमिक वर्ग, विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर एवं बीपीएल परिवार की महिलायें ही सिलाई मशीन लेने की पात्रता रखेंगी। 

4. महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए। 

फ्री सिलाई मशीन योजना के दस्तावेज

1. आधार कार्ड

2. पहचान पत्र 

3. आय प्रमाण पत्र 

4. आयु प्रमाण पत्र

5. समुदायिक प्रमाण पत्र

6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो 

7. मोबाइल नंबर

8. यदि विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र

9.  विधवा महिला का निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र

10. टेलरिंग जानने का प्रमाण पत्र

11. तलाक शुदा स्त्री के दस्तावेज

फ्री सिलाई मशीन योजना आवेदन की प्रक्रिया

1.  फ्री सिलाई मशीन योजना में जो महिलाएं आवेदन करना चाहती है, वो भारत सरकार की वेबसाइट पर https://www.india.gov.in/  जाए। 

2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फार्म को डाउनलोड करे। 

3.  आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को भरे जैसे- नाम , पता ,मोबाइल नम्बर ,आधार नम्बर आदि। 

4. अपने सभी दस्तावेजो की फ़ोटो कॉपी आवेदन फॉर्म से अटैच कर अपने सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करे।

 5.  आपके एप्लिकेशन फॉर्म को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा।  सत्यापन होने के बाद आपको फ्री सिलाई मशीन निःशुल्क दी जायेगी। 



Post a Comment

0 Comments