राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, गेहूं और चावल के साथ मिलेगी अब शक्कर भी

Good news for ration card holders


Latest News for Ration Card: केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के गरीब लोगो के लिए विभिन्न तरह की योजनाओ को संचालित करती है। इसी तरह सरकारे राशनकार्ड धारको को भी विभिन्न तरह की सुविधाएँ मुहैया करवाती है। जैसा कि आप जानते होंगे कि राशन दुकानों पर गरीब परिवार को फ्री में राशन दिया जाता है। अभी भी कई राज्य अपने निवासियों को फ्री में गेहू, चावल, के साथ ही नमक और शक्कर आदि का वितरण कर रहे है। इसी से जुडी खुशखबरी पश्चिम बंगाल से भी आई है। 

अब राशन कार्ड धारक को शक्कर भी मिलेगी

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विभिन्न तरह के राशन कार्ड अपने राज्य वासियो को दिए गए है। हर राशन कार्ड की अपनी विशेषता है यानी सबको अलग अलग तरह के लाभ दिए जा रहे है। इसी योजना के तहत राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 

फरवरी माह में सभी राशन कार्ड धारको को 21 किलों चावल, आटा या फिर गेहूं तथा इस माह शक्कर का भी वितरण किया जायेगा। 

कार्ड के अनुसार अलग अलग लाभ क्या है -

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के तहत फरवरी महीने में राशन में यह मिलेगा -

  • 21 किलो चावल 
  • 13 किलो 300 ग्राम आटा या फिर गेहूं
  • 1 किलो शक्कर भी 13 रूपया 50 पैसे प्रति किलो 

प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को मिलेगा -

  • 3 किलो चावल
  • 1 किलो 900 ग्राम पौष्टिक आटा या गेहूं

विशेष प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों के समान खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि उन्हें राशन में आटा या गेहूं नहीं मिलेगा। 

राशन कार्ड योजना एक के तहत मिलेगा -

  • 5 किलो चावल 
  • राशन कार्ड योजना दो के तहत मिलेगा -
  • 2 किलो चावल


यह भी पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments