मध्य प्रदेश वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भर्ती की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

Madhya Pradesh Van Vihar National Park Bhopal Recruitment last date extended


वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में फील्ड बायोलॉजिस्ट (Field Biologist) के पद पर संविदा के आधार पर भर्ती निकली है। इसके अंतर्गत फील्ड बायोलॉजिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवार को 31 हजार रूपये सैलरी और 2790 रूपये मकान किराया भत्ता मिलेगा इस तरह कुल राशि 33790 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में 20 फरवरी 2023 तक रजिस्टर्ड ए.डी. के माध्यम से प्रस्तुत करे। आवेदकों के आवेदन फॉर्म शाम 05 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। 

पद का नाम: फील्ड बायोलॉजिस्ट

कुल पद: 01 पद

योग्यता 

Post Graduate (PG) Degree in Biological Science, Environmental Science with NET Qualification or any other National Level Examination Conducted by Central Govt. Department and their agencies and institutions as DST, DBT, DAE, DCS, DRDO, NHRD, ICMR, IIT, ITSc, IISER etc.

विशेष योग्यता

किसी वन्यप्राणी संरक्षित क्षेत्र/ संस्थान में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव

आवेदन कैसे करे?

योग्य आवेदक वन विहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको Info Corner का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Biologistics Application for VVNP विकल्प पर क्लिक करे। यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके कार्यालय में भेजें। 

इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, गेहूं और चावल के साथ मिलेगी अब शक्कर भी 

Post a Comment

0 Comments