मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा प्राथमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों हेतु शाला विकल्प चयन सम्बन्धी सुचना को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 19 अक्टूबर 2022 के अनुक्रम में शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, चयनित अभ्यर्थी दिनांक 01 मार्च 2023 से दिनांक 06 मार्च 2023 तक शाला विकल्प का चयन कर सकते है।
आवेदक MP TRC की ऑफिसियल वेबसाइट https://trc.mponline.gov.in/ पर प्राथमिक शिक्षक के लिए चयन आवेदकों की लिस्ट चेक कर सकते है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन निचे दिया गया है।
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि - अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह अधिक से अधिक शालाओं का चयन करें। समय अवधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित को चयनित शालाएं आवंटित न होने पाए हो पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला का आवंटन किया जाएगा।
यह आवंटन विभागवार, नियोक्तावार, प्रवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि चॉइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है, अतः अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापना की जा सकेगी।
इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।
0 Comments