मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए एक नई योजना की शुरुवात की है। इस योजना को मध्यप्रदेश के अनाथ बच्चों की जीवन को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल आशिर्वाद योजना।
यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत जिन बच्चो के माता - पिता का निधन हो गया था, उन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 4000 रुपये की सहायता राशि देने का प्रस्ताव जारी किया था।
अब इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने उन बच्चो को भी इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है जिनके माता - पिता नहीं है और वो बच्चे जिन्होंने अनाथ आश्रम को छोड़ दिया है, ऐसे बिना माता -पिता के बच्चो को भी 4000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायगी। सरकार द्वारा यह आदेश भी जारी किया गया हे की राज्य के ऐसे सभी बच्चो को तलाशना शुरू कर दिया जाए और उन बच्चो को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ प्राप्त कराया जाए।
इस योजना को दो भागो में बाटा गया है -
1. आफ्टर केयर: आफ्टर केयर के अंतर्गत बच्चों को 18 साल होने के बाद लाभ मिलना चालू होगा और यह लाभ 24 की आयु तक मिलेगा इस योजना तहत बच्चों को 5000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक मध्यप्रदेश सरकार आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी।
2. स्पॉन्सरशिप: स्पॉन्सरशिप के तहत पात्र अनाथ बच्चो को 4000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि बच्चे के संयुक्त खाते में जमा की जाएगी। 18 वर्ष होने के बाद यह राशि देय नहीं होगी।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 क्या है?
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुवात मध्य्प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे बच्चो के लिए शुरू की गई है, जिनके माता पिता नहीं है। इस योजना के तहत दो भागो में राशि बच्चो को दी जाएगी। पहले जो बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के है उन्हें हर माह 4000 रूपये दिए जायेंगे और 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चो को 5000 रूपये महीना सरकार के द्वारा दिया जायेगा।
इन 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चो को सरकार आईटीआई ,जेईई ,नीट पॉलिटेक्निक तथा प्रतियोगी परीक्षा की पढाई करने के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह देगी। बच्चो को 24 साल की आयु पूर्ण करने तक इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। यह आर्थिक सहायता 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक की होगी इस प्रकार इस योजना के माध्यम से पैसे प्राप्त कर अनाथ बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे। इसी के साथ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ट्रीटमेंट करवाने की सुविधा भी दी जायगी
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है सरकार द्वारा अनाथ बच्चो को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। अपने राज्य की बाल संस्थाओ को छोड़ने वाले अनाथ बच्चो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 की शुरुवात की गई है ताकि इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चे शिक्षित होकर अपने जीवन को संवार सके और अच्छा जीवन यापन कर सके।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 की विशषताएँ और लाभ
1 . इस योजना में मध्यप्रदेश राज्य के अभी अनाथ बच्चो को शिक्षित कराने का सरकार ने लक्ष्य रखा है।
2 . इस योजना में आर्थिक सहायता राशि 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये के बीच में होगी।
3 . इस योजना का फायदा दो भागो में मिलेगा, जैसा की ऊपर बताया गया है।
3 . इस योजना का लाभ सभी वर्ग ,धर्म और जाति के बच्चे ले सकते है।
4 . इस योजना के लिए बच्चो को अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी संकाय जैसे आईटीआई ,जेईई ,नीट इत्यादि की पढ़ाई करने पर या उसके आगे की पढाई का सारा खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जायगा।
5 . इस योजना के तहत अनाथ आश्रम छोड़ने के बाद अगर कोई बच्चा इंटर्नशिप करता है तो उसे भी 5000 रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायगी।
6 . अनाथ बच्चो को इस योजना के साथ -साथ आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त होगा।
7 . इसी के साथ किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बाल देख रेख संस्थाओ के अंतर्गत संचालित करने के बाद छोड़े जाने वाले 18 वर्ष से अधिक युवाओ को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
8 . साथ ही आजीविका व्यय के लिए भी अनाथ बच्चो को पैसे दिए जायँगे।
9 . संबंधियों /संरक्षक के साथ जीवन निर्वाह कर रहे अनाथ बच्चो को 4000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जायगी।
10 . इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चो को पढाई में तथा अपने भविष्य को उज्वल बनाने में भी लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की पात्रता
1. इस योजना में वही बच्चे पात्र होंगे जिनके माता-पिता नही है और वे अपने सम्बन्धियो के साथ जीवन निर्वाह कर रहे है।
2. जिन बच्चों के पास आवश्यक दस्तावेज होंगे वही बच्चे इस योजना के पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के दस्तावेज
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की अभी सिर्फ घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे अभी सरकार की ओर से कोई पुष्टि नही हुई है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना की कोई भी जानकारी आती है, इस पोस्ट में जानकारी अपडेट की जाएगी।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नही की गई है, जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना की आवेदन करने की जानकारी दी जायेगी। इस वेबसाइट पर सभी जानकारी हिंदी में दी जायेगी।
इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।
0 Comments