प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 : गर्भवती महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

pm surkshit matrtv aashwashn suman yojana


पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा देश की गर्भवती महिलाओ के बेहतर स्वास्थ के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला तथा उनके नवजात शिशु की जीवन सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायगी। इस योजना के तहत गर्भवती महिला को प्रसव के समय होने वाला खर्च और प्रसव के बाद 6 महीने तक माँ और बच्चे को निशुल्क दवाइयाँ भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जायगी।  

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना योजना की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने विभिन्न राज्य के स्वास्थ्य मंत्रीयो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ 10 अक्टूबर 2019 को की थी। इस योजना को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री पी आर चौधरी के साथ मिलकर 27 मार्च 2021 को पुरे प्रदेश में आरम्भ कर दी गई है। भारत सरकार इस योजना के जरिये माता और नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकने का प्रयास कर रही है।  

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 क्या है? 

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के माध्यम से वह परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और जो अपने घर मे रह रही गर्ववती महिला का अच्छा इलाज नही करवा पाते है या उनका खर्चा नही उठा सकते है, तो उन महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत देखभाल की जायेगी। जिसमे महिला के गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयां और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा दी जायेगी। इसी के साथ महिला की डिलीवरी के समय घर से हॉस्पिटल तक ले जाने का खर्चा भी मुफ्त होगा। 

इस योजना के तहत सभी राज्य के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में  हर महीने 9 तारीख को सम्बन्धित डॉक्टर की मदद से गर्भवती महिलाये प्रसव से पहले चार बार अपना फ्री में चेकअप करवा सकती है, जिससे उन्हें अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पता चलता रहेगा। 

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का उद्देश्य 

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जितने भी ऐसे परिवार है, जिनके घरों में गर्भवती महिलाएं है और परिवार वाले उनका हॉस्पिटल का खर्चा उठाने और स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाएं प्रदान कराने में असमर्थ होते है, और ऐसा कई बार गरीब महिलाओ के बच्चे के जन्म के समय उसे सही सुविधा नही मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है। इसी कारणवश सरकार गरीब गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद तक सेवाएं देंगी और इसके साथ साथ डिलीवरी के समय शिक्षित व प्रशिक्षित डॉक्टर व नर्स उपलब्ध कराई जायेगी। इस योजना के तहत अस्पतालों में या प्रशिक्षित नर्सों की देखरेख में 100% तक प्रसव कराने की बात की जा रही है ताकि माँ और बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। 

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 की विशेषताये और लाभ 

1. एमपी सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का लाभ गर्भवती महिलाओ को ही मिलेगा। 

2 . सभी वर्ग की महिलाये इस योजना का लाभ ले सकती है। 

3 . इस योजना के तहत प्रसव से पहले गर्भवती महिलाओ की 4 जाँच निःशुल्क कराई जायगी। 

4 . यदि गर्भवती महिला का प्रसव के समय कोई ऑपरेशन होता है है तो उसका सारा खर्चा सरकार देगी। 

5 . डिलीवरी के समय घर से हॉस्पिटल तक जाने का निशुल्क परिवहन साधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायगा। 

6 . महिलाओ को बीमारी से बचने के लिए डिप्थीरिया और टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया जायगा। 

7 . इस योजना के माध्यम से बच्चा होने के बाद माँ और बच्चे का 6 महीने तक निशुल्क इलाज होगा। 

8 . पहले 6 महीने तक जो गर्भवती महिलाये है उन्हें पूरा इलाज प्रदान किया जायगा। पहली तिमाही के दौरान एक चेकअप होगा। 

9 . इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को मुफ्त में इलाज, दवाइयाँ और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं भी सरकार द्वारा दी जायगी। 

10 . पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन सुमन योजना का लक्ष्य महिला व नवजात शिशु की मृत्यु की दरो में कमी लाना है। 

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन सुमन योजना के दस्तावेज 

1 . आधार कार्ड 

2 . राशन कार्ड 

3 . निवास प्रमाण पत्र 

4 . पैन कार्ड 

5 . वोटर आईडी 

6 . बैंक पासबुक 

7 . पासपोर्ट साइज़ फोटो 

8 . इनकम सर्टिफिकेट 

9 . मोबाइल नंबर 

10 . आय प्रमाण पत्र 

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन सुमन योजना की पात्रता 

1 . इस योजना का लाभ देश की सभी वर्ग की महिलाये ले सकेंगी। 

2 . इस  आवेदन करने के लिए गरीब परिवार की महिलाये जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है , वे गर्भवती महिलाये ही पात्र होंगी। 

3 . इस योजना में गाँव व शहर में रह रही सभी गर्भवती महिलाये पात्र होंगी।  

4 . इस योजना में केवल कम आय वर्ग वाले परिवार ही आवेदन कर सकेंगे। 

5 . इस योजना में 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाली महिलाये ही पात्र होगी।  

6 . 19 वर्ष से कम उम्र वाली महिलाये इस योजना की पात्र नहीं होगी। 

7 . इस योजना का फायदा ऐसी महिलाओ को मिलेगा जो 1 जनवरी 2017 के बाद प्रेग्नेंट हुई है। 

8 . इस योजना में केवल भारत की परमानेन्ट महिला ही आवेदन कर सकती है। 

पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया  

1. सर्वप्रथम आपको पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://suman.mohfw.gov.in/ पर जाना होगा। 

2 . इसके बाद आवेदन में पूछी गई सारी जानकारी को भरे जैसे - नाम ,पता ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर इत्यादि। 

3 . इस प्रकार पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का लाभ आप प्राप्त कर सकते है। 


इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:





Post a Comment

0 Comments