मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रूपये ट्रांसफर किये जाते है। सरकार द्वारा हर माह 10 तारीख को राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है लेकिन अप्रैल माह में 10 तारीख गुजरने के बाद भी लाड़ली बहना योजना का पैसा खाते में नहीं आया है। इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।
Ladli Behna Yojana April Payment
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा लाड़ली बहना योजना की करोड़ों बहनों के खाते में योजना की 23वीं किस्त के 1250 रुपए बुधवार 16 अप्रैल को मण्डला जिले के ग्राम टिकरवारा से ट्रांसफर किये जायेंगे। लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को वर्तमान अप्रैल माह की मासिक सहायता राशि जल्द ही बैंक खाते में आ जाएगी। कुछ पूर्व निर्धारित सरकारी कार्यक्रमों के कारण इस माह 10 अप्रैल को राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकी।
लाड़ली बहना योजना: हर महीने महिलाओं को मिलते है 1250 रुपए
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओ को सशक्त बनाना तथा उनके जीवन को बेहतर बनाना है। प्रदेश की 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सरकार द्वारा हर माह पैसे ट्रांसफर किये जाते है।
ऐसे करे चेक:
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- दूसरे पेज पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।
0 Comments