उत्तर प्रदेश बीसी सखी भर्ती 2023: Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission (UPSRLM) द्वारा 3808 पदों पर बीसी सखी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला आवेदक ही आवेदन कर सकती है, भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2023 है।
Uttar Pradesh BC Sakhi 2023 के लिए आवेदक अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदिका को कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदिका की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
बीसी सखी योजना
बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों के अंतर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने के लिए तैयार की गई योजना है। बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है। इससे हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा और निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
Uttar Pradesh BC Sakhi Bharti 2023 जानकारी
पद का नाम: BC सखी
कुल पद: 3808 पद
आयुसीमा: 18 से 50 वर्ष
अंतिम तिथि: 05 फरवरी 2023
Uttar Pradesh BC Sakhi Bharti 2023: शैक्षणिक योग्यता
- आवेदिका दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदिका जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रही है उसकी की निवासी भी होनी चाहिए।
Uttar Pradesh BC Sakhi Bharti 2023: आवेदन कैसे करे?
- गूगल प्ले स्टोर से UP BC सखी मोबाइल एप्लीकेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=com.up.srlm.bcselection&pli=1 डाउनलोड करना है।
- अब इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके मांगी गई जानकारी भरनी है।
- यदि आवदेन करते समय कोई समस्या आती है तो हेल्प लाइन 0522-2724611 पर फ़ोन करे।
इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

0 Comments