मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023: दसवीं पास विद्यार्थियों को मिलेंगे 10 हजार रूपये

mukhyamantri balak balika protsahan yojana


बिहार सरकार ने प्रदेश मे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने राज्य के छात्र और छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 लांच की है। इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के दसवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के द्वारा बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान की जाएगी। 

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है?

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यदि बिहार राज्य के विद्यार्थी 10 क्लास में 1st डिवीज़न से पास होते है, तो उन्हें राज्य सरकार 10 हजार की प्रोत्साहन राशि देगी, उसी के साथ 2nd डिवीज़न वाले विद्यार्थी को 8 हजार की प्रोत्साहन राशि देगी। ये राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में दी जायगी। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार राज्य में इस योजना का संचालन बढ़िया तरीके से हो रहा है।

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। जो बच्चे विभिन्न कारणों से शिक्षा को बीच में ही छोड़ देते है, उन्हें इस योजना के द्वारा अपनी पढाई जारी रखने का मौका मिलेगा। राज्य में कई बच्चे ऐसे है जो पढ़ाई में काफी अच्छा कर रहे है लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ती है और वह आगे नहीं पढ़ पाते। इसलिए बिहार सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि गरीब परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का मौका मिले इसलिए बिहार सरकार के तहत उन्हें ये प्रोत्साहन राशि देकर प्रेरित करना है। 

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लाभ 

1. इस योजना का लाभ दसवीं कक्षा के बालक बालिकाओ को प्रदान किया जायेगा। 

2 . इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को 10 क्लास में पास होना अनिवार्य है। 

3 . मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न से पास विद्यार्थीओ को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायगी। 

4 . इसी योजना के अंतर्गत कक्षा दसवीं में सेकंड डिवीज़न से पास होने वाले विद्यार्थियों को 8 हजार की प्रोत्साहन राशि बिहार सरकार द्वारा दी जायगी। 

5 .मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन  योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वाले विद्यार्थियों को फर्स्ट और सेकंड आने वाले को यह राशि दी जायगी। 

6 .इस योजना  अंतर्गत सामान्य और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को यह प्रोत्साहन राशि फर्स्ट डिवीज़न में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही दी जायगी। 

7 . इस योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थी अविवाहित होने चाहिए।  

8 .इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के नागरिक ही ले सकते है। 

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में पात्रता 

1 . इस योजना में आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

2 . इस योजना में बिहार राज्य के आवेदक ही पात्र होने चाहिए। 

3 . इस योजना में आवेदक पूर्ण रूप से बेरोजगार होने चाहिए। 

4 . इस योजना में विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रूपए या उससे कम होनी चाहिए। 

5 . इस योजना में विद्यार्थी कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान में उत्तीर्ण होने चाहिए। 

6 . इस योजना में गरीब परिवार के विद्यार्थी और जिनके पास बीपील प्रमाण पत्र होगा, वो ही मान्य होंगे। 

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के दस्तावेज 

1 . आधार कार्ड 

2 . जाति प्रमाण पत्र 

3 . पहचान पत्र 

4 . आय प्रमाण पत्र 

5 . मोबाइल नंबर 

6 . 10 वी कक्षा का रिजल्ट / रजिस्ट्रेशन कार्ड 

7 . बैंक अकाउंट पासबुक 

8 . पासपोर्ट साइज फोटो 

9 . राशन प्रमाण पत्र 

10 . बीपीएल प्रमाण पत्र 

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

1 . सर्वप्रथम आवेदक को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना होगा। 

2 . इसके बाद वेबसाइट के होम पेज मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 के आवेदन पर क्लिक करे।

 3  . आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करे जैसे - आवेदक का नाम ,माता पिता का नाम ,बैंक अकाउंट  विवरण ,आधार नंबर आदि। इस तरह आवेदक अपना आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर सकते है। 

इसी प्रकार की खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments