Bhopal Atithi Shikshak Update: मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक नियुक्ति सत्यापन तिथि को आगे बढ़ाया गया

mp-guest-teacher


मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सत्यापन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह तिथि 25 अक्टूबर 2024 थी जिसे बढाकर अब 28 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है। 

अतिथि शिक्षक को रिजेक्ट करने का कारण बताना होगा

विभाग द्वारा 24 अक्टूबर को जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवेदकों द्वारा अतिथि शिक्षक हेतु किये गये शाला विकल्प के आधार पर शाला दी गई है, इस हेतु शाला प्रभारी से निम्नानुसार कार्यवाही आपेक्षित है- 

  • आवेदक GFMS पोर्टल पर लॉगिन कर शाला प्रभारी को रिक्वेस्ट प्रेषित करेगें। 
  • आवेदक द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट को शाला प्रभारी, पद की उपलब्धता / अतिथि शिक्षक की आवश्यकता के आधार पर परीक्षण कर Accept / Reject करेगें। 
  • शाला प्रभारी यह कार्यवाही अनिवार्यतः दिनांक 25.10.2024 को साय 5 बजे तक सुनिश्चित करेगें। 
  • Reject की स्थिति में कारण GFMS पोर्टल में अवश्य अंकित करेगें।  

सत्यापन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि "संदर्भित पत्र में आवेदकों को शाला विकल्प के माध्यम से दी गई शाला में उपस्थिति रिक्वेस्ट एवं शाला प्रभारी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 25.10.2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त कार्यवाही हेतु दिनांक 28.10.2024 तक की वृद्धि की जाती है। उक्त कार्यवाही समयसीमा में करना सुनिश्चित् करें।"

अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी

mp guest teacher



Post a Comment

0 Comments